scriptNaxal News: थर-थर कांपे नक्सली.. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर | Naxal News: 86 Naxalites surrendered during the visit of Home Minister Amit Shah | Patrika News
बीजापुर

Naxal News: थर-थर कांपे नक्सली.. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxal News: तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बीजापुर व सुकमा जिले के है।

बीजापुरApr 05, 2025 / 02:54 pm

चंदू निर्मलकर

CG naxal news
Naxal News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे हुए हैं। इससे पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली बीजापुर व सुकमा जिले के है। सभी पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला पुलिस हेड क्वार्टर में ऑपरेशन के तहत मल्टी ज़ोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने 86 नक्सली दल के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।

Naxal News: दी जाएगी सहायता राशि

आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ अवैध वसूली, आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बाधा पहुंचाने समेत अन्य संगीन आपराध लगे हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सलवाद को छोड़कर जीवन की मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Naxal News: नक्सलियों ने सरकार से की संघर्ष विराम की मांग, सेंट्रल कमेटी बोला- हम बातचीत के लिए तैयार

भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला के एसपी रोहित राज, मुलुग जिले के एएसपी शिवम उपाध्याय और पुलिस अधिकारी के सामने 20 महिलाएं, 66 पुरुष नक्सलियों ने सरेंडर किया। वहीं पिछले चार महीनों में जिले भर में 66 माओवादी गिरफ्तार, 203 ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले 4 एसीएम सदस्य को प्रत्येक को 4 लाख, बाकी 82 को 25 हजार रुपए का चेक दिया गया।

अमित शाह बोले- नक्सली भाईयों से विनती करने आया हूं..

नक्सली भाईयों से विनती करने आया हूं आप हथियार डाले, कोई भी नक्सली मारा जाता हैं मुझे दुख होता है। पीएम मोदी चाहते हैं कि बस्तर का विकास हो। यह तभी संभव होगा जब आप हिंसा छोड़कर शांति का रास्ता आपनाएंगे, तभी बस्तर का विकास होगा। हम चाहते हैं कि हर गांव में दवाखाना हो, स्कूल हो, हरके के घर में 7 किलो चावल हो आधार कार्ड राशन कार्ड हो, स्वास्थ्य का बीमा हो। ये तभी हो सकता है तब बस्तर का युवा ये सोचे कि बस्तर नक्सल मुक्त हो।

Hindi News / Bijapur / Naxal News: थर-थर कांपे नक्सली.. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो