scriptPascal Topno passed away: भोपाल और अंबिकापुर के आर्चबिशप रहे पास्कल टोपनो का निधन, मसीही समाज में शोक, पूर्व राज्यपाल ने कही थी ये बातें | Paskal Topno passed away: Retired Archbishop Pascal Topno passed away | Patrika News
अंबिकापुर

Pascal Topno passed away: भोपाल और अंबिकापुर के आर्चबिशप रहे पास्कल टोपनो का निधन, मसीही समाज में शोक, पूर्व राज्यपाल ने कही थी ये बातें

Pascal Topno passed away: शहर के होलीक्रॉस अस्पताल में देर रात ली अंतिम सांस, 28 अक्टूबर 1985 को पास्कल टोपनो नियुक्त किया गया था अंबिकापुर का दूसरा धर्माध्यक्ष

अंबिकापुरApr 06, 2025 / 04:32 pm

rampravesh vishwakarma

Paskal Topno passed away: सेवानिवृत्त आर्चबिशप पास्कल टोपनो का निधन, मसीही समाज में शोक, पूर्व राज्यपाल ने कही थी ये बातें

Late Paskal Topno

अंबिकापुर। भोपाल और अंबिकापुर येसु समाजी सेवानिवृत्त आर्चबिशप पास्कल टोपनो (Pascal Topno passed away) का 6 अप्रैल की देर रात 12.30 बजे अंबिकापुर स्थित होलीक्रॉस अस्पताल में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे तथा थ्रोम्बोसाइटोपेनिया और क्रोनिक किडनी रोग से ग्रसित थे। उनके निधन से मसीही समाज में शोक व्याप्त है।
आर्चबिशप टोपनो (Pascal Topno passed away) का जन्म 15 जून 1932 को झारखंड के कोनेलोआ गांव में एक धार्मिक कैथोलिक परिवार में हुआ था। प्रारंभ से ही आध्यात्मिकता और प्रार्थना उनके जीवन का आधार रही। 20 जून 1953 को उन्होंने सीतागढ़ में येसु समाज के नवशिष्यालय में प्रवेश कर सोसाइटी ऑफ जीसस (जेसुइट्स) में कदम रखा।
धार्मिक अध्ययन हेतु उन्हें बेल्जियम भेजा गया, जहां 31 जुलाई 1965 को उन्हें पुरोहित अभिषेक प्राप्त हुआ। टेरशियनशिप पूरा करने के उपरांत उन्होंने कुनकुरी के लोयोला स्कूल में शिक्षक, रेक्टर और प्रिंसिपल के रूप में सेवाएं दीं।
यह भी पढ़ें

TS statement on naxal encounter: नक्सलियों के एनकाउंटर पर पूर्व डिप्टी CM का बड़ा बयान, कहा- जैसे रामचंद्र जी ने रावण के साथ किया, वैसा अब सरकार कर रही है

Pascal Topno passed away: अंबिकापुर के बने दूसरे धर्माध्यक्ष

वे (Pascal Topno passed away) रांची येसु समाज के प्रोविंशियल नियुक्त किए गए। 28 अक्टूबर 1985 को उन्हें अंबिकापुर का दूसरा धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि 18 जनवरी 1986 को उनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक हुआ। 20 मई 1994 तक उन्होंने अंबिकापुर धर्मप्रांत की सेवा की।
इसके पश्चात 17 जुलाई 1994 को वे भोपाल महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप नियुक्त किए गए। अपने कार्यकाल में उन्होंने कलीसिया का मार्गदर्शन अत्यंत सरलता, आध्यात्मिक गहराई और ईमानदारी के साथ किया। 15 जून 2007 को 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए।
यह भी पढ़ें

Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

9 अप्रैल को होगा अंतिम संस्कार

सेवानिवृत्ति के बाद वे अंबिकापुर के ख्रीस्त मिलन आश्रम में निवास कर रहे थे। उन्होंने इस स्थान को “प्रिपेरेशन फॉर हैप्पी डेथ” (पीएचडी) के लिए चुना था और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका (Pascal Topno passed away) अंतिम संस्कार अंबिकापुर के बेदाग ईश माता महागिरजा नवापारा कैथेड्रल में 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

पूर्व राज्यपाल ने कही थीं ये बातें

पास्कल टोपनो (Pascal Topno passed away) के विषय में पूर्व राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने कहा था कि “फादर टोपनो, मैं आप में एक सच्चा इंसान देखता हूं, आपकी उपस्थिति मुझे भगवान का एहसास कराती है।”

Hindi News / Ambikapur / Pascal Topno passed away: भोपाल और अंबिकापुर के आर्चबिशप रहे पास्कल टोपनो का निधन, मसीही समाज में शोक, पूर्व राज्यपाल ने कही थी ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो