scriptएमपी में होगी पूर्ण शराबबंदी! पूर्व सीएम के बयान ने मचाई हलचल | mp news complete liquor ban in MP Former CM statement created stir | Patrika News
उज्जैन

एमपी में होगी पूर्ण शराबबंदी! पूर्व सीएम के बयान ने मचाई हलचल

MP News: मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-पाठ की।

उज्जैनFeb 26, 2025 / 07:48 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है। इसी बीच पूर्व सीएम उमा भारती ने पहुंचकर पूजा-पाठ की। इसके बाद उन्होंने मीडिया चर्चा की। जिसमें उमा भारती ने नेहरू उद्योग नीति को अपनाने की सलाह देते हुए उसे अपनाने की सलाह दी।

पूर्व सीएम ने पूर्ण शराबबंदी की अपील की


पूर्व सीएम उमा भारती ने सीएम डॉ मोहन यादव से अपील कि पूरे राज्य में संपूर्ण शराबबंदी लागू की अपील की। उन्होंने कहा कि धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने के बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाना चाहिए। अब समय आ गया है कि महानगरों से लेकर ग्राम पंचायतों तक शराब पर पूरी तरह रोक लगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा काम किया है।

नेहरू और गांधी मॉडल अपनाने की कही बात


मीडिया से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि हमें नेहरू और गांधी के विकास मॉडल की अवधारण हो। प्रदेश को स्वदेशीकरण की तरफ ले जाना चाहिए। नेहरू और गांधी की सोच का मेल है। जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने संतुलन दिखता है। अगर इस मॉडल को सीएम डॉ मोहन यादव भी अपनाएं, तो एमओयू जमीन पर उतरेंगे और अच्छी बात होगी।

एलन मस्क को है दिमागी बीमारी



अवैध निवासियों को निकालना। यह हमारा राष्ट्र धर्म है। हम भी निकालेंगे। दो टाइम की रोटी देकर निकालेंगे। जब जाओगे तो तुरंत खाने को नहीं मिलेगा। हमने एक करोड़ बांग्लादेश के घुसपैठियों को बाहर किया था। देश के सबसे अमीर आदमी को दिमागी बीमारी है। भारतीयों के साथ जो अन्याय हुआ। वह शर्मनाक है। कलंक है।

Hindi News / Ujjain / एमपी में होगी पूर्ण शराबबंदी! पूर्व सीएम के बयान ने मचाई हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो