scriptHina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से ऐसी हो गई हालत, रेडिएशन स्कार्स की तस्वीर देख फैंस हुए दुखी | hina-khan-cancer-treatment-update actress Health status | Patrika News
TV न्यूज

Hina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से ऐसी हो गई हालत, रेडिएशन स्कार्स की तस्वीर देख फैंस हुए दुखी

Hina Khan News: हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उनके शरीर पर कुछ निशान दिख रहे हैं। ये कैंसर के ट्रीटमेंट बाद एक्ट्रेस की बॉडी पर रह गए हैं। इन्हें देख फैंस दुखी हो गए।

मुंबईMar 01, 2025 / 10:16 am

Jaiprakash Gupta

Hina Khan Health Update

Hina Khan Health Update

Hina Khan Health Update: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने कैंसर ट्रीटमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि उनकी कीमोथेरेपी सेशन पूरे हो चुके हैं और अब इम्युनोथेरेपी जारी है। इम्यूनोथेरेपी से उनके शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत किया जा रहा है।

हिना खान के शरीर पर दिखे रेडिएशन स्कार्स

हाल ही में हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक जिम लुक में फोटो शेयर की, जिसमें वो हाथ ऊपर करके पोज दे रही हैं। इस तस्वीर में उनके अंडर आर्म्स पर रेडिएशन ट्रीटमेंट के निशान (स्कार्स) साफ दिख रहे हैं। ये रेडिएशन बर्न के निशान हैं, जो कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान आए हैं। इन्हें देखने के बाद फैंस दुखी हो गए।

स्कार्स पर हिना का मैसेज

हिना खान ने इस पोस्ट के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया, उन्होंने लिखा- “रेडिएटेड स्किन स्कार्स… जिन्हें रेडिएशन बर्न भी कहा जाता है। कोई बात नहीं, समय के साथ ये निशान मिट जाएंगे और हम इससे उबर जाएंगे। हजारों खूबसूरत चीजें तुम्हारा इंतजार कर रही हैं माई गर्ल। विश्वास, शक्ति, फेथ, दया और ग्रेटिट्यूड।”
हिना ने अपनी पोस्ट में #OneDayAtATime और #ScarredNotScared जैसे प्रेरणादायक हैशटैग भी जोड़े।

यह भी पढ़ें

Govinda संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई बताते हुए बोलीं- बहुत सारे लोग आते…

फैंस का रिएक्शन

Hina Khan Health Update
हिना खान की इंस्टा स्टोरी
हिना खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक फैन ने लिखा: “आपकी हिम्मत और पॉजिटिविटी हम सभी को इंस्पायर करती है।” दूसरे यूजर ने कहा: “आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, जल्दी ठीक हो जाइए!” एक अन्य फैन ने लिखा: “स्कार्स आपकी जर्नी का हिस्सा हैं, आप इससे और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।”

वहीं बहुत से लोग इसे देखने के बाद दुखी हुए और बाद में उनकी हिम्मत की तारीफ करते दिखे। जिस तरह से हिना खान कैंसर से लड़ रही हैं, वो सच में एक कैंसर वॉरियर हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Hina Khan की कैंसर ट्रीटमेंट से ऐसी हो गई हालत, रेडिएशन स्कार्स की तस्वीर देख फैंस हुए दुखी

ट्रेंडिंग वीडियो