scriptकैंसर से जूझ रही Hina Khan फिर हुई इमोशनल, फेमस एक्टर के वीडियो कॉल पर बोलीं- जल्द ही… | Hina-khan-dharmendra-support-cancer-journey instagram story surfaces | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से जूझ रही Hina Khan फिर हुई इमोशनल, फेमस एक्टर के वीडियो कॉल पर बोलीं- जल्द ही…

Hina Khan News: हिना खान को हाल ही में एक बहुत बड़े सुपरस्टार का वीडियो कॉल आया था। इसकी स्टोरी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद खुद एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं।

मुंबईFeb 28, 2025 / 11:45 am

Jaiprakash Gupta

Hina-khan-dharmendra-support-cancer-journey instagram story surfaces

Hina Khan

Hina Khan News: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जर्नी से गुजर रही हैं। फैंस और टीवी सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड से भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है। महिमा चौधरी, दिया मिर्जा, ताहिरा कश्यप और सामंथा रुथ प्रभु जैसे कई सेलेब्स ने हिना के लिए अपना प्यार जताया है।

सुपरस्टार ने वीडियो कॉल कर बढ़ाया हौसला

अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी जुड़ गया है। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें धर्मेंद्र का प्यार और आशीर्वाद मिला है।
यह भी पढ़ें

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को है अल्लाह से ये शिकायत, लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया दुखड़ा

भावुक हुईं हिना खान

Hina Khan News
हिना खान और धर्मेंद्र के वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट
हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेंद्र के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें धर्मेंद्र बेहद खुश नजर आ रहे हैं, जबकि हिना कृतज्ञता से भरी हुई दिख रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- “जब इंडिया के OG सुपरमैन आपकी ताकत और जर्नी की सराहना करते हैं और आपको अपना हार्दिक आशीर्वाद देते हैं।”

हिना ने धर्मेंद्र को कहा थैंक यू

हिना ने सोशल मीडिया पर अपने फैन मोमेंट को शेयर किया। उन्होंने धर्मेंद्र के लिए प्यार जताते हुए आगे लिखा- “मुझे वीडियो कॉल करने के लिए थैंक यू धरम अंकल.. मैं जल्द ही आपसे मिलने आ रही हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।”

बॉलीवुड से मिल रहे सपोर्ट से खुश हैं हिना

कई बार हिना ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को लेकर नाराजगी जताई थी, लेकिन अब बॉलीवुड से मिल रहे प्यार और अटेंशन को वो एंजॉय कर रही हैं। हिना खान को बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। धर्मेंद्र ने वीडियो कॉल कर हिना का हौसला बढ़ाया। इससे हिना खान के फैंस भी काफी खुश हुए होंगे। 

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से जूझ रही Hina Khan फिर हुई इमोशनल, फेमस एक्टर के वीडियो कॉल पर बोलीं- जल्द ही…

ट्रेंडिंग वीडियो