scriptकैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को है अल्लाह से ये शिकायत, लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया दुखड़ा | Hina Khan has this complaint to her God reveals latest post battling cancer | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को है अल्लाह से ये शिकायत, लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया दुखड़ा

Hina Khan Latest Post: हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं। इसके लिए वो फिर से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में अपना दर्द शेयर किया है, एक्ट्रेस ने इसमें अपने ईश्वर से शिकायत की है।

मुंबईFeb 25, 2025 / 03:39 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan has this complaint to her God reveals latest post battling cancer

Hina Khan

Hina Khan Latest Post: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर का दर्द झेल रही हैं। उनके स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी बीच उनकी एक पोस्ट सामने आई है।
इमसें हिना खान अपना दुखड़ा शेयर करती दिख रही हैं। इसे देख उनके फैंस उनके लिए दुआएं करने लगे।

यह भी पढ़ें

रोजलिन खान ने शेयर की थी हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट, सोशल मीडिया से क्यों हुआ गायब?

अस्पताल में भर्ती हैं हिना खान

Hina Khan Latest Post
हिना खान कैंसर ट्रीटमेंट
पिछले साल जून में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। उसके बाद उनका खूब इलाज चला, कुछ दिन बाद वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हो गईं, मगर अब वो फिर से अस्पताल में हैं।

हिना खान इंस्टाग्राम लेटेस्ट पोस्ट

यहीं से उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो कुछ पढ़ती दिख रही हैं। इसे देखते हुए वो कहती हैं- क्यों भगवान, आखिर क्यों, फिर अंत में कहती हैं इसलिए। ये फनी वीडियो है, लेकिन इसे देखने के बाद लोग उनके लिए दुआएं करने लगे। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- भगवान का पिछले साल का प्लान पढ़ते हुए मैं:


दिब्येंदु भट्टाचार्य ने की तारीफ हिना खान अपनी कैंसर जर्नी को लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं। वो काफी हिम्मत से इस लड़ाई को लड़ रही हैं। उनके फैंस भी अक्सर उनके इसी जज्बे की तारीफ करते हैं। हाल ही में उनके को-स्टार रहे दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी उनकी तारीफ की थी। वो हिना खान की हालिया वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में साथ दिखाई दिए थे। उन्होंने बताया कि कैसे कैंसर वाली बात हिना ने सबसे छुपाए रखी और किसी को पता नहीं चलने दिया।

अंदर ही अंदर बीमारी फैल रही थी

दिब्येंदु ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब हिना के साथ वो ‘गृह लक्ष्मी’ की शूटिंग कर रहे थे, तो हिना खान की सेहत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। शूट के दौरान हिना खान पूरी एनर्जी और समर्पण के साथ काम कर रही थीं, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि उनके शरीर में अंदर ही अंदर बीमारी फैल रही है। वहीं फेमस डायरेक्टर फाराह खान ने ही भी हाल ही में एक्ट्रेस के जज्बे की तारीफ की थी।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को है अल्लाह से ये शिकायत, लेटेस्ट पोस्ट में शेयर किया दुखड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो