scriptतलाक की खबरों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया सच! बोलीं- अब डर लग रहा है क्योंकि… | Govinda wife Sunita big revealed said now i am feeling scare amid divorce rumors | Patrika News
बॉलीवुड

तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया सच! बोलीं- अब डर लग रहा है क्योंकि…

Govinda And Sunita Divorce Rumors: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। अब इस वीडियो से दोनों के रिश्ते का सच सामने आया है। जिसे देखकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं।

मुंबईFeb 28, 2025 / 03:22 pm

Priyanka Dagar

Govinda wife Sunita big revealed

Govinda wife Sunita big revealed

Govinda And Sunita Divorce Rumors: गोविंदा अक्सर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उन्होंने गलती से बंदूक अपने पैर पर चला ली थी, अब खुद उनकी पत्नी ने अपने रिश्ते का सच हर किसी को बताया है। उन्होंने गोविंदा के अफेयर और उनके पास काम न होने को लेकर बात की है। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि जिसे सुनकर फैंस भी कह रहे हैं कि जल्द कपल का तलाक हो सकता है।

गोविंदा की पत्नी सुनीता का नया वीडिया आया सामने (Govinda And Sunita Divorce Rumors)

गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो गए हैं। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। अब दोनों के तलाक और गोविंदा के अफेयर की खबरें छाई हुई है। इस खबर के बाद से हर कोई हैरान है। अब सुनीता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें वह गोविंदा को लेकर अपना डर बताती साफ नजर आ रही है। उन्होंने वीडियो में कहा, “पहले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन अब 60 साल के बाद मुझे डर लगने लगा है क्योंकि पहले ये सब गोविंदा नहीं करते थे। काम इतना ज्यादा होता था कि अफेयर करने का टाइम ही नहीं होता था लेकिन अब काम नहीं तो कुछ भी कर सकते हैं।”

गोविंदा के अफेयर पर खुलकर बोली पत्नी सुनीता

सुनीता के आगे कहा, “सच्चाई सुनना किसी को पसंद नहीं होता है। दोनों में से एक होना चाहिए सच बोलने वाला। मैंने बोला है सच। इस इंटरव्यू के दौरान सुनीता काफी हंसी मजाक करती नजर आईं। इस वीडियो पर अब फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, गोविंदा सर क्या सच में ऐसा कर सकते हैं यकीन नहीं होता।” दूसरे ने लिखा, “गोविंदा की पत्नी ने जो कहा वह सच भी हो सकता है क्योंकि एक पति को पत्नी से अच्छा कोई नहीं जान सकता।” तीसरे ने लिखा, “वाह मैडम आपने तो पूरी सच्चाई ही बाहर निकाल दी।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तलाक की खबरों के बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया सच! बोलीं- अब डर लग रहा है क्योंकि…

ट्रेंडिंग वीडियो