ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने लुटाया प्यार, यूजर ने कहां- सच्चा प्यार क्या होता हैं कोई…
Hina Khan Rocky Jaiswal Relationship: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया हैं, जिसके बाद उन्हें ढेर सारा प्यार मिल रहा हैं।
Hina Khan Rocky Jaiswal Relationship: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और इलाज के दौरान भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में हिना ने अपने दर्द और हॉस्पिटल के बाद एक पोस्ट शेयर कर प्यार जाहिर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें, लगातार हिना खान अपने ट्रीटमेंट को लेकर हॉस्पिटल से वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह रॉकी को गालों पर किस करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ हिना ने अपने प्यार रॉकी जायसवाल के बारे में ‘जिगर का टुकड़ा’ लिखकर प्यार जताया है। इस पर रॉकी ने भी कमेंट करते हुए लिखा- ”आप भी ”। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हिना खान की कैंसर जर्नी में रॉकी जायसवाल हर पल उनके साथ खड़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना जब से इस बीमारी से लड़ रही हैं, तब से रॉकी ने उनकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर कपल गोल्स सेट करते रहते हैं।
हिना और रॉकी की इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”नजर न लगे”, तो दूसरे ने कहा- ”अल्लाह आप दोनों को बुरी नजर से बचाए।” वहीं एक यूजर ने लिखा- ”सच्चा प्यार क्या होता है, कोई इस प्यारी जोड़ी से सीखे।” कई फैंस ने यह भी सवाल किया कि ”आप दोनों शादी कब कर रहे हो?”
हिना और रॉकी पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद है और यही वजह है कि इनकी हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।