scriptGovinda संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई बताते हुए बोलीं- बहुत सारे लोग आते… | govinda-sunita-divorce-news-truth Actor wife viral video | Patrika News
बॉलीवुड

Govinda संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई बताते हुए बोलीं- बहुत सारे लोग आते…

Govinda Sunita Divorce Truth: कई दिनों से खबर आ रही थीं कि गोविंदा और सुनीता का तलाक होने वाला है। इस खबर से गोविंदा के फैंस को मायूस कर दिया। अब एक वीडियो सामने आया है। इसने गोविंदा और सुनीता के तलाक की सारी सच्चाई सामने आ गई है।

मुंबईMar 01, 2025 / 09:36 am

Jaiprakash Gupta

govinda-sunita-divorce-news-truth Actor wife viral video

govinda sunita

Govinda Sunita Divorce Truth: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया था। खबरें थीं कि 37 साल की शादी के बाद दोनों अलग होने जा रहे हैं। लेकिन अब इन अफवाहों पर खुद सुनीता आहूजा ने जवाब दिया है।

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें क्यों फैली?

Govinda Sunita Divorce Truth
Govinda Sunita
ये खबरें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से फैली जब दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता काफी लंबे समय से अलग रह रहे हैं। तब ये कहा गया कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। अब सुनीता जी ने सारी सच्चाई बताई है।
यह भी पढ़ें

शादी के 2 साल बाद Kiara Advani-सिद्धार्थ के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस को इस पोस्ट से दी गुड न्यूज

सुनीता आहूजा ने बताई अलग रहने की असली वजह

हाल ही में मुंबई के एक मंदिर में स्पॉट हुईं सुनीता से पैपराजी ने पूछा कि क्या वो अपने पति गोविंदा से अलग रह रही हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया- ‘जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी तब बहुत सारे नेता घर आते थे। उस समय टीना और मैं घर पर रहते थे शॉर्ट्स पहनते थे। उनके सामने ऐसे घूमना अच्छा नहीं लगता था इसलिए हमने अलग फ्लैट लिया था ताकि उस फ्लैट में वह अपनी मीटिंग ले सके। हमको और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर सके किसी माई का लाल अलग नहीं कर सकता। अगर है तो सामने आ जाए।’ 

फैंस ने ली राहत की सांस

सुनीता आहूजा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस ने राहत की सांस ली और इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा- “इस वीडियो का कब से इंतजार था, क्यों लोग झूठी अफवाहें फैला रहे हैं?”दूसरा यूजर बोला- “फिर गोविंदा के पैर में गोली किसने मारी?”एक और फैन ने कहा- “अब चैन आ गया।”
यह भी पढ़ें

Preity Zinta के पोस्ट पर हुआ विवाद, विराट कोहली के फैंस हुए नाराज

नहीं हो रहा है गोविंदा और सुनीता का तलाक 

इस वीडियो से ये साबित हो जाता है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें झूठी हैं। वो दोनों अब भी साथ हैं। दोनों की जोड़ी अब भी सलामत है। दोनों की शादीशुदा जिंदगी पहले की तरह ही खुशहाल है।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Govinda संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई बताते हुए बोलीं- बहुत सारे लोग आते…

ट्रेंडिंग वीडियो