scriptशादी के 2 साल बाद Kiara Advani-सिद्धार्थ के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस को इस पोस्ट से दी गुड न्यूज | kiara-advani-sidharth-malhotra-expecting-first-child | Patrika News
बॉलीवुड

शादी के 2 साल बाद Kiara Advani-सिद्धार्थ के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस को इस पोस्ट से दी गुड न्यूज

Kiara Advani Pregnancy: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है। कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट से दी।

मुंबईFeb 28, 2025 / 03:04 pm

Jaiprakash Gupta

kiara-advani-sidharth-malhotra-expecting-first-child

Kiara Advani Pregnancy

Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड का पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर किया। इसके बाद से ही उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिलने लगे। 

कियारा और सिद्धार्थ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

कियारा और सिद्धार्थ ने पोस्ट में लिखा-“हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द आ रहा है!”

यह भी पढ़ें

कैंसर से जूझ रही Hina Khan फिर हुई इमोशनल, फेमस एक्टर के वीडियो कॉल पर बोलीं- जल्द ही…

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी

7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ और कियारा ने हाल ही में अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई। कियारा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी के एक खास पल को रीक्रिएट किया।
इस वीडियो में वो जिम में सिद्धार्थ मल्होत्रा को खींचकर ले जाती दिखीं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया- “शुरुआत कैसे हुई और अब कैसा चल रहा है! हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे हर चीज के पार्टनर @sidmalhotra. लव यू!”

सिद्धार्थ ने भी किया रोमांटिक पोस्ट

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कियारा के लिए इंस्टाग्राम पर दो अनदेखी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। पहली फोटो में कियारा अपनी शादी की ड्रेस में मुस्कुराती दिख रही हैं, जबकि सिद्धार्थ प्यार से उन्हें देख रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में सिद्धार्थ ने अपने हाथ में मेहंदी से बना “K” अक्षर दिखाया, जो कियारा के लिए उनका प्यार दर्शाता है।
यह भी पढ़ें

War 2 और Don 3 पर कियारा आडवाणी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा रोल ऐसा नहीं होना चाहिए…

इन्हें शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी लव @kiaraaliaadvani, अब हमेशा के लिए तुम्हारा!”

2023 में की थी राजस्थान में शादी

कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर, राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी। ये एक इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और मनीष मल्होत्रा जैसे करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे।

दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कियारा आडवाणी जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ War 2 में नजर आएंगी। इसके अलावा वो रणवीर सिंह के साथ Don 3 में भी दिखेंगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा VVAN: Force of the Forest नाम की फोक थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो नवंबर 2025 में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शादी के 2 साल बाद Kiara Advani-सिद्धार्थ के घर गूंजेगी किलकारी, फैंस को इस पोस्ट से दी गुड न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो