scriptसुल्तानपुर के गैंगस्टर सिराज अहमद की चार करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, वकील हत्याकांड के बाद से है फरार | Siraj Ahmed of Sultanpur has property worth more than Rs 4 crore seized, he is absconding since the lawyer murder case | Patrika News
सुल्तानपुर

सुल्तानपुर के गैंगस्टर सिराज अहमद की चार करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, वकील हत्याकांड के बाद से है फरार

सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद की आज करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई। जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर हुई इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचग्या।आरोप है कि लग भाग डेढ़ वर्ष पहले हुई वकील आजाद अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी सिराज है।

सुल्तानपुरMar 10, 2025 / 05:04 pm

anoop shukla

यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है, सुल्तानपुर जिले में सोमवार को फरार बदमाश सिराज अहमद की लगभग 5 करोड़ की कुल संपत्ति कुर्क की गई है। अभी पांच दिन पहले ही जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने गैंगस्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। सिराज अहमद बीते दिनों हुए अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
यह भी पढ़ें

इस्लाम और रमजान पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

अधिवक्ता हत्याकांड के बाद से ही फरार है गैंगस्टर सिराज

बता दें कि कोतवाली देहात थाना अंतर्गत भुलकी बाईपास पर 6 अगस्त 2023 की शाम भुलकी गांव में एडवोकेट आजाद अहमद की हत्या व उसके भाई को ताबड़तोड़ गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके सबंध में सलीम अहमद ने बेटे की हत्या के लिए नामजद FIR लिखाई थी। विवेचना से आठ लोग हत्या व साजिश में शामिल मिले। जिनमें सात आरोपितों को पुलिस ने जेल भेजा था। मुख्य आरोपित सिराज अहमद अभी तक फरार है।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी शुरू, STF भी पीछे पड़ी

जिला जज के न्यायालय से हस्तांतरित होकर आई पत्रावली में फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी शुरू हो गई है। घटना के बाद से फरार है। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा है। कोर्ट के आदेश पर उसके घर आदि पर कुर्की की कार्रवाई पूर्व हो चुकी है और उसे STF भी खोज रही है। सिराज पर कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के दो, हत्या के प्रयास के 4 और गैंगस्टर एक्ट के तीन मामले शामिल हैं। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि जब्त की गई संपत्ति में एक फॉर्च्यूनर, दो स्कॉर्पियो, एक महिंद्रा ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल है। इसके अलावा एक भू-संपत्ति भी जब्त की गई है। पुलिस की इस कारवाई के बाद से माफियाओं में हड़कंप मचा है।

Hindi News / Sultanpur / सुल्तानपुर के गैंगस्टर सिराज अहमद की चार करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, वकील हत्याकांड के बाद से है फरार

ट्रेंडिंग वीडियो