उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के मोची रामचेत की जिंदगी राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पूरी तरह बदल गई है। राहुल गांधी की सहायता से उनका छोटा व्यवसाय अब एक ब्रांड “रामचेत मोची” बनने जा रहा है। पहले जहां वह रोजाना मात्र 100-150 रुपये कमाते थे, अब उनकी आमदनी हजारों में पहुंच गई है। साथ ही, वह अपने बेटे को भी इस काम में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
सुल्तानपुर•Mar 10, 2025 / 04:42 pm•
Prateek Pandey
Hindi News / Sultanpur / राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बदल गई रामचेत मोची की तकदीर, इस नाम से करने जा रहे नए ब्रांड की शुरुआत