scriptपुलिस पर हमला कर आरोपियों ने किए मोबाइल बंद, अब पुलिस तलाश रही कनेक्शन, अब तक छह को दबोचा | After attacking the police, the accused switched off their mobiles, now the police is looking for their connection | Patrika News
सीकर

पुलिस पर हमला कर आरोपियों ने किए मोबाइल बंद, अब पुलिस तलाश रही कनेक्शन, अब तक छह को दबोचा

खाकी पर हमले के मामले में एक्शन में पुलिस

सीकरApr 05, 2025 / 01:55 pm

Ajay

दो थाना​धिकारियों पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही दबिश

खाकी पर हमले के मामले में एक्शन में पुलिस, अब तक छह को दबोचा, टीमों ने दिनभर दी दबिश

श्रीमाधोपुर पुलिस ने चार को न्यायालय में किया पेश, पूछताछ में खुलेंगे राज
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 50 संभावित आरोपियों के मामले में पुलिस एक्शन में

अजीतगढ़. सीकर.

अजीतगढ़ थाना इलाके के गांव गढटकनेत की ढाणी डालावाली में मंगलवार रात एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में आरोपियों को पकड़ने के मामले में शनिवार को पुलिस दिनभर एक्शन में रही। पुलिस ने लगभग 50 आरोपियों के संभावित ठिकानों पर शनिवार को भी दबिश दी। पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को और गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शुक्रवार को ताराचंद पुत्र शंकरलाल जाट व महेश कुमार पुत्र नंदाराम जाट निवासी गढटकनेत की ढाणी डालावाली को गिरफ्तार किया है। इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध नीरज पाठक व अजीतगढ़ पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन में छह टीमों ने शुक्रवार को दस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीमों की कार्रवाई देर रात तक भी जारी रही। गौरतलब है कि अजीतगढ़ व खंडेला थानाधिकारी समेत 12 कांस्टेबलों के घायल होने के मामले में पुलिस ने दबिश देकर उसी रात करीब 13 जनों को हिरासत में ले लिया था। वहीं 43 जनों व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदम में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, इनको शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया।

पूछताछ में सामने आएंगे कई राज

पुलिस पर हमले के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को थानाधिकारी विजय सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 2 की अदालत में पेश किया। अदालत ने चारों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। जांच अधिकारी श्रीमाधोपुर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डालावाली ढाणी तन गढ़टकनेत निवासी 55 वर्षीय बनवारीलाल जाट, 55 वर्षीय सागरमल जाट, 41 वर्षीय बलबीर जाट व 42 वर्षीय रामनिवास जाट को अदालत में पेश किया। पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।

मोबाइल बंद, रिश्तेदारियों में पनाह

पुलिस पर हमले के मामले में फरार लगभग 50 से अधिक आरोपियों ने पिछले दो दिनों से मोबाइल बंद कर लिए। पुलिस की ओर से स्थानीय मुखबिरों के आधार पर संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कई आरोपियों के रिश्तेदारियों में पनाह लेने की भी सूचना है।
संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी:

पुलिस पर हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीम बनाई है। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पर हमले के मामले में शामिल आरोपियों की वीडियो फुटेज आदि के आधार पर पहचान की जा रही है।
नीरज पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध, सीकर

Hindi News / Sikar / पुलिस पर हमला कर आरोपियों ने किए मोबाइल बंद, अब पुलिस तलाश रही कनेक्शन, अब तक छह को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो