scriptराहत: मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को मिलेगा फौरन उपचार | Patrika News
समाचार

राहत: मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को मिलेगा फौरन उपचार

मेडिकल कॉलेज से जुड़े एसके अस्पताल में प्रबंधन ने की व्यवस्था अस्पताल के चार वार्ड में लगाए आठ बैड सेमी आईसीयू बैड होने से मरीजों को फायदा यह अंचल के लोगों व मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुयालय पर एसके अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को गंभीर स्थिति में फौरन उपचार […]

सीकरApr 07, 2025 / 11:18 am

Puran

मेडिकल कॉलेज से जुड़े एसके अस्पताल में प्रबंधन ने की व्यवस्था

अस्पताल के चार वार्ड में लगाए आठ बैड

सेमी आईसीयू बैड होने से मरीजों को फायदा

यह अंचल के लोगों व मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुयालय पर एसके अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को गंभीर स्थिति में फौरन उपचार मिल सकेगा। अस्पताल के चार मेडिसिन वार्ड में दो-दो सेमी आईसीयू बैड लगाए गए हैं। इससे मरीज को गंभीर हालत में आईसीयू में शिट करने से निजात मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

साथ ही स्टॉफ को जीवनरक्षक उपकरणों को चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। अस्पताल में 20 बैड का आईसीयू तो है लेकिन शहर की आबादी और सुपरस्पेशिलिटी वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण गंभीर मरीजों को परेशानी होती है। वहीं कई बार आईसीयू में सभी बैड फुल होने पर वार्ड के गंभीर मरीज को ​शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। मजबूरी में परिजन मरीज को निजी अस्पताल या हायर सेंटर लेकर चले जाते हैं। प्रबंधन के अनुसार अस्पताल में मेडिसिन के वार्ड में सबसे अधिक मरीज भर्ती होते हैं। इस कारण अस्पताल में मेडिसिन के चार वार्ड बनाए गए हैं।
ये है सेमी आईसीयू बैड

अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके अग्रवाल के अनुसार आईसीयू गंभीर मरीजों के लिए अलग से बनाया जाता है जबकि सेमी आईसीयू अन्य वार्ड के साथ हो सकता है।

इस दौरान गंभीर मरीज पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए सेमी आईसीयू में मोटराइज्ड बैड, मॉनिटर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट, साइड रेलिंग सहित जीवन रक्षक जरूरी उपकरणों के लिए कनेक्टर लगे हुए हैं। ऐसे में मरीज को गंभीर स्थिति में फौरन सटीक उपचार मिल सकेगा।

Hindi News / News Bulletin / राहत: मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीज को मिलेगा फौरन उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो