क्यों बंद हुईं खजुराहो एयरपोर्ट से फ्लाइटें?
खजुराहो प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जहां गर्मी के मौसम के दौरान पर्यटकों की संख्या में कमी आती है। यही वजह है कि ऑफ सीजन के दौरान पर्यटकों की घटती संख्या को देखते हुए प्रमुख एयरलाइंस ने अस्थाई रूप से अपनी उड़ानें यहां से बंद कर दी हैं। खजुराहो से दिल्ली, वाराणसी और भोपाल के बीच की फ्लाइटें अब उपलब्ध नहीं हैं। इससे पहले भी कुछ एयरलाइंस ने विभिन्न कारणों से अपनी उड़ानें बंद की थीं, जिनमें सब्सिडी की कमी और आर्थिक संकट प्रमुख कारण थे।
यात्री सुविधाओं में नबंर वन लेकिन अब विमान नहीं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपनी रैंकिंग में खजुराहो एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश में सबसे अच्छा एयरपोर्ट घोषित किया था। इसके अलावा, देशभर में यह एयरपोर्ट कस्टमर सैटिस्फेक्शन और सुविधाओं के मामले में आठवें स्थान पर था। इसके बावजूद अब खजुराहो एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट नहीं चल रही है, और यात्रियों के लिए ट्रेन और सडक़ मार्ग जैसे लंबे विकल्प ही बचे हैं।
कौन सी फ्लाइटें बंद हुईं?
अप्रेल के पहले दिन से ही खजुराहो से दिल्ली और वाराणसी के लिए चलने वाली इंडिगो फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। वहीं, स्पाइस जेट ने पहले ही खजुराहो से दिल्ली के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी थीं, इसका कारण मुख्यत: सब्सिडी की कमी था। इसके अलावा, भोपाल से खजुराहो आने वाली फ्लाइट, जो रीवा होते हुए आती थी, अब डाइवर्ट कर दी गई है। खजुराहो एयरपोर्ट से आखिरी दिन तक लगभग 250 यात्री आए थे और उतने ही यात्री वापस भी गए थे, लेकिन अब इन सभी यात्रियों को दूसरे माध्यमों से यात्रा करनी पड़ेगी।
इनका कहना है
वर्तमान में खजुराहो से कोई भी फ्लाइट उपलब्ध नहीं है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही फ्लाय बिग की सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं।संतोष सिंह, खजुराहो एयरपोर्ट के डायरेक्टर
पत्रिका व्यू
खजुराहो एयरपोर्ट के लिए यह स्थिति एक चुनौतीपूर्ण दौर है। जहां एक ओर इस एयरपोर्ट को उच्च रैंकिंग मिली है, वहीं दूसरी ओर एयरलाइंस के बंद होने के कारण यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। खजुराहो जैसे पर्यटन स्थल के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि यहां आने वाले अधिकांश पर्यटक हवाई मार्ग से ही आते थे। हालांकि, फ्लाय बिग जैसी छोटी एयरलाइंस की संभावित शुरुआत और एयरपोर्ट की रैंकिंग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में खजुराहो एयरपोर्ट को एक नई दिशा मिल सकती है, और यहां से फ्लाइट सेवाएं फिर से बहाल हो सकती हैं।