scriptImpact: शिक्षा मंत्री करवाएंगे स्पोर्ट्स किट घोटाले की जांच, डोटासरा ने भी उठाया मुद्दा | impact Education Minister will get the sports kit scam investigated, Dotasara also raised the issue | Patrika News
सीकर

Impact: शिक्षा मंत्री करवाएंगे स्पोर्ट्स किट घोटाले की जांच, डोटासरा ने भी उठाया मुद्दा

सरकारी स्कूलों के स्पोर्ट्स किट में घोटाले पर प्रकाशित पत्रिका की खबर रविवार को राजनीतिक हलकों में छाई रही।

सीकरApr 06, 2025 / 10:42 pm

Sachin


सीकर. सरकारी स्कूलों के स्पोर्ट्स किट में घोटाले पर प्रकाशित पत्रिका की खबर रविवार को राजनीतिक हलकों में छाई रही। खबर को एक्स पर साझा करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री से मामले में जांच की मांग की। उधर, झुंझुनूं के मलसीसर में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने भी घोटाले की जांच की बात कही है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। गौरतलब है कि पत्रिका ने रविवार को किट की पड़ताल आधारित खबर प्रकाशित करते हुए उसमें घोटाले की पोल खोल स्टोरी प्रकाशित की थी।

संबंधित खबरें

पीसीसी चीफ ने खबर पोस्ट कर मांगा जवाब

पत्रिका की खबर के जरिये स्पोर्ट्स किट घोटाले के मुद्दे को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी उठाया है। पत्रिका की खबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने प्रदेश के शिक्षा विभाग को घोटालों का अड्डा बताते हुए मुख्यमंत्री की नाक के नीचे बाज़ार मूल्य से दो गुना अधिक कीमत पर घटिया खेल सामग्री ख़रीद कर जनता का पैसा लूटने की बात लिखी। मंत्री से घोटाले पर जवाब देने सहित लीपापोती की जगह जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की।

Hindi News / Sikar / Impact: शिक्षा मंत्री करवाएंगे स्पोर्ट्स किट घोटाले की जांच, डोटासरा ने भी उठाया मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो