शामली जिले से माल हुआ था सप्लाई
यह घटना तीतरो थाना क्षेत्र के गांव कोला खेड़ी की है। इस गांव की दुकान पर एक पैक फूड बच्चे ने खरीदा था। बच्चे इसे अपनी भाषा में चीज बोलते हैं। इसके अंदर से वह अपनी मनपसंद चीज खा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कंपनी का यह पैक फूड है वह क्षेत्र काफी प्रचलित है। अक्सर बच्चे इस स्थानीय ब्रांड के प्रोडक्ट खाते हैं। एक बच्चे ने गांव की दुकान से यह पैकेट लिया था। इसी पैकेट के अंदर से भुना हुआ चूहां निकला। ग्राम प्रधान के पास मामला पहुंचा तो उसने प्रशासन को इसकी शिकायत की। इसके बाद गांव में पहुंची टीम ने जांच की तो पता चला कि गांव में एक छोटी सी दुकान है। इस दुकान पर थोड़ा सा ही सामान है। दुकानदार से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि शामली के ऊन से एक सेल्समैन आता है। इस सेल्समैन ने ही यह पैकेट दुकान पर दिया था। इस पैकेट पर ‘खाली पेट भरके’ लोगो लगा हुआ था। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पैकेट के अंदर भुना हुआ चूहां कैसे पहुंचा यह बात अब जांच उपरांत ही सामने आ सकेगी। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पवन चौधरी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। प्राथमिक पड़ताल में यही पता चला है कि यह माल शामली के ऊन से डिलीवर हुआ था।