scriptदारुल उलूम में महिलाओं की एंट्री फिर बंद, पाबंदी के दायरे में बच्चे भी, जानें प्रबंधन ने क्या बताई वजह | Entry of women in Darul Uloom is again banned, know the reason | Patrika News
सहारनपुर

दारुल उलूम में महिलाओं की एंट्री फिर बंद, पाबंदी के दायरे में बच्चे भी, जानें प्रबंधन ने क्या बताई वजह

दारुल उलूम ने एक बार फिर से संस्था में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाया है। इस बार पाबंदी के दायरे में बच्चे भी शामिल हैं।

सहारनपुरApr 07, 2025 / 09:15 am

Aman Pandey

दारुल उलूम, सहारनपुर न्यूज, यूपी लेटेस्ट न्यूज, महिलाओं के प्रवेश पर रोक, दारुल उलूम ऑफिस पर नोटिस, darul uloom, up latest news, saharanpur news, women entry ban
दारुल उलूम मोहतमिम कार्यालय की तरफ से आदेश पत्र जारी किया गया है। इसमें अकीदत के साथ दारुल उलूम की इमारतों को देखने के लिए आने वाली महिलाओं के आने पर अस्थाई रोक लगाने के की बात कही गई है।

संस्थान की ओर से नोटिस जारी

पत्र में कहा गया है कि संस्था में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होने वाला है। इसके लिए देशभर से बड़ी संख्या में तलबा (छात्र) आ रहे हैं। व्यवस्था बनाए रखने को घूमने आने वाले लोग अपने साथ महिलाओं और बच्चों को नहीं लेकर आएं।

पहले भी लगी थी पाबंदी

यह पहली बार नहीं है जब दारुल उलूम ने महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी हो।इससे पहल पिछले साल मई में भी संस्था ने महिलाओं महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। यह कार्रवाई रील बनाने और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत की गई थी। फिर नवंबर में नए नियमों के साथ प्रवेश की इजाजत दी गई थी। उस समय महिलाओं के प्रवेश के लिए विजिटर कार्ड अनिवार्य किया गया था। इसके लिए उन्हें अपना आईडी कार्ड देना पड़ता था। विजिटर कार्ड सिर्फ दो घंटे के लिए मान्य होता था और महिलाओं को सूर्यास्त से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया था।
यह भी पढ़ें

मौसम कल से दिखाएगा विकराल रूप, पांच दिन तक होगी बारिश, 50 की रफ्तार से चलेगी आंधी

प्रबंधन बोला- एग्जाम के बाद हटा ली जाएगी पाबंदी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी कार्यवाहक मोहतमिम दारुल उलूम ने बताया कि महिलाओं पर संस्था में घूमने को लेकर प्रतिबंध नहीं लगाया है। संस्था में प्रवेश परीक्षा के दौरान भीड़ से बचने के लिए यह व्यवस्था की है। परीक्षा के बाद इसे हटा लिया जाएगा।

Hindi News / Saharanpur / दारुल उलूम में महिलाओं की एंट्री फिर बंद, पाबंदी के दायरे में बच्चे भी, जानें प्रबंधन ने क्या बताई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो