22 वर्षीय युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग
हरिद्वार के शहीद गांव में चूजी-यूजी नाम से एक रेस्टोरेंट है। इसी रेस्टोंरेंट में सहारनपुर के नागल कस्बा क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती काम करती है। बताया जाता है कि युवती का मुजफ्फरनगर के गांव मेगाखेड़ी के रहने वाले प्रिंस नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवक बुधवाशहीद गांव पहुंचा और चाकुओं से हमला करने के बदा अपनी कथित प्रेमिका सलोनी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद प्रिंस ने चाकू से अफना भी गला रेत लिया और खुद को भी आग लगा ली।
युवती के पिता और माता की हो चुकी है पहले ही मौत
इस घटना से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सलोनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पहले सलोनी को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सलोनी के पिता देवदत्त कश्यप की आज से आठ साल पहले मौत हो गई थी। दो साल पहले माता तारावती का भी निधन हो गया था। सलोनी की तीन और बहनें हैं एक भाई है। भाई चाय की दुकान पर मजदूरी करता है। बताया जाता है कि सलोनी के जीजा उसके लिए लड़का तलाश रहे थे जबकि प्रिंस सलोनी से शादी करना चाहता था। इसी बात से गुस्सा होकर उसने इस घटना को अंजाम दे डाला।