scriptUP News : युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील! अब वायरल हो गया वीडियो | UP News Young man made a reel with a pistol in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

UP News : युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील! अब वायरल हो गया वीडियो

UP News : वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की तलाश कर रही पुलिस।

सहारनपुरApr 24, 2025 / 09:05 pm

Shivmani Tyagi

Saharanpur viral video

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र

UP News : सहारनपुर के एक युवक का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। ये युवक गागलहेड़ी थाने के बाहर खड़ा होकर पिस्टल लहरा रहा है। युवक ने ये वीडियो छिपाने के लिए नहीं बल्कि दिखाने के लिए बनाई। वीडियो की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। युवक के पकड़े जाने पर पता चलेगा कि ये वीडियो में दिख रही पिस्टल सरकारी है या प्राइवेट असली है या नकली।

युवाओं में बढ़ रहा हथियारों का क्रेज

यह पहली बार नहीं है जब किसी युवा ने इस तरह की रील बनाई हो। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे साफ है कि युवाओं में हथियारों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। उन्हे पता ही नहीं कि ये गलत है। युवा पीढ़ी हथियारों के साथ वीडियो में बनाने में अपनी शेखी समझती है। माना जा रहा है कि इस केस में भी ऐसा हुआ होगा। हलांकि पुलिस इसे कोरोना काल का वीडियो बता रही है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि इस वीडियो को अब किसी ने वायरल कर दिया हो।

टांगों पर रखी पिस्टल और गुड़गुड़ाया जा रहा हुक्का

वायरल हो रहे वीडियो में युवक हुक्का पी रहा है। इसने अपनी टांगों पर पिस्टल रखा हुआ है और हुक्का गुड़गुड़ाता हुआ दिखाई देता है। एक अन्य वीडियो में युवक पिस्टल को लहरा रहा है और पीछे पुलिसकर्मी भी दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह ये भी है कि पुलिसकर्मियों के सामने ही ये युवक पिस्टल लहराता है और लापरवाह पुलिसकर्मी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। इन सभी एंगल पर अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / UP News : युवक ने पिस्टल के साथ बनाई रील! अब वायरल हो गया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो