पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ फिर भड़की हिंसा, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग, SC पहुंचा मामला
Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी।
Waqf Act Protest: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार को हिंसा भड़क गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। वहीं प्रशासन ने अब इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
बता दें कि दक्षिण 24 परगना में आईएसएफ विधायक सिद्दीकी वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को पुलिस ने रोका। इसके बाद लोग उग्र हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
‘विरोध हमारा लोकतांत्रिक अधिकार’
विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा सत्तारूढ़ पार्टी (TMC) कह रही है कि वे इस वक्फ संशोधन अधिनियम को यहां लागू नहीं होने देंगे, हम भी यही चाहते हैं। इसलिए हम विरोध कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने हम पर हमला किया है। हम इसकी निंदा करते हैं और हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विरोध हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, हमने पुलिस को सूचित किया कि हम एक रैली निकालेंगे।
VIDEO | West Bengal: Tension in South 24 Parganas' Bhangar as Indian Secular Front (ISF) workers clashed with city police. They also set a van ablaze. More details awaited.
बता दें कि मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में वक्फ कानून के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हालांकि जैसे ही पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल को इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर उन्होंने हालात पर काबू पा लिया और प्रदर्शनकारियों को भगा दिया।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुर्शिदाबाद हिंसा का मामला
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। बता दें कि इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शीर्ष अदालत के वकील शशांक शेखर झा ने हिंसा और मौतों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाने तथा इस जांच की निगरानी सर्वोच्च न्यायालय से करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी लोगों की जान बचाने और आगे हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।
पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर वक्फ कानून के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर 16 अप्रेल को सीएम ममता बनर्जी इमाम और मौलवियों से मुलाकात करेंगी। वहीं दूसरी तरफ 16 अप्रेल को बीजेपी शहीद दिवस मनाएगी।
Hindi News / National News / पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ फिर भड़की हिंसा, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग, SC पहुंचा मामला