वीडियो को एडिट करके किया वायरल
सहारनपुर के खानपुर का रहने वाला नमन रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पड़ने वाले जंधेड़ी फाटक पर पहुंचा और रेलवे ट्रैक पर लेट गया। यहां इसने एक वीडियो बनाई और फिर उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में पहले नमन रेलवे ट्रैक पर लेटता हुआ दिखता है फिर ऊपर से ट्रेन गुजरती हुई दिखाई देती है। इसके बाद वीडियो के अंत में नमन रेलवे ट्रैक से खड़ा होता हुआ दिखाई देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जीआरपी एक्टिव हो गई। इस युवक का पता लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया।
इंस्टाग्राम पर बढ़ाने थे फॉलोअर
जीआरपी के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में आरोपी युवक नमन ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाई थी। हालांकि अब यह बात भी कही जा रही है कि नमन उस वक्त रेलवे ट्रैक पर नहीं था जब ट्रेन ऊपर से गुजरी। नमन ने पूछताछ में बताया कि वह पहले रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। इसके बाद उसने वीडियो बनाई और उठ गया। बाद में इसने मोबाइल फोन को रेलवे ट्रैक पर रख दिया था और मोबाइल फोन के ऊपर से ट्रेन गुजरी। इस तरह ट्रेन के गुजर जाने के बाद इसने फिर से अपनी एक वीडियो बनाई जिसमें यह रेलवे ट्रैक से उठता हुआ दिखाई देता है। इसके बाद तीनों वीडियो को आपस में जोड़ दिया। जुड़ी हुई वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि वह रेलवे ट्रैक पर लेट गया था और ऊपर से ट्रेन गुजर गई थी।
वीडियो एडिट या नहीं, होगी जांच
अब नमन कितना सच बोल रहा है यह जांच का विषय है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जीआरपी की इन्वेस्टीगेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि यह युवक नमन रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था या इसने फोन रखकर वीडियो बनाई थी। अगर इसने फोन रखकर भी वीडियो बनाई थी और फिर उसको एडिट करके इस तरह से पेश किया कि जैसे यह नीचे लेट गया हो तो भी इसके खिलाफ कार्यवाही होगी पुलिस का कहना है कि इस तरह का कृत्य जानलेवा है।