scriptMurder : भाई के मर्डर केस में गवाही देने आए फौजी की गोली मारकर हत्या | murder soldier shot in saharanpur up | Patrika News
सहारनपुर

Murder : भाई के मर्डर केस में गवाही देने आए फौजी की गोली मारकर हत्या

Murder : हत्यारोपियों ने एक गोली सिर में मारी और एक सीने में। सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो इस वारदात का पता चला।

सहारनपुरApr 10, 2025 / 12:15 pm

Shivmani Tyagi

भाई के मर्डर केस में गवाही देने के लिए जम्मू से सहारनपुर आये फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फौजी का शव घर के पास ही पड़ा मिला। एक गोली सिर में और दूसरी सीने में मारी गई है। पुलिस वारदात की जांच जुट गई है।

भाई की हत्या के मामले में गवाह थे विक्रांत

25 वर्षीय फौजी विक्रांत गुर्जर इन दिनों जम्मू में तैनात थे। चार दिन पहले वह छुट्टी लेकर सहारनपुर के कस्बा रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गनव मुंडीखेड़ी गांव आये थे। पूर्व में विक्रांत के एक भाई की हत्या हो चुकी है। इसी मामले में दो दिन पहले विक्रांत ने गवाही दी थी। छोटे भाई हर्ष ने बताया कि रात करीब आठ बजे विक्रांत घर से बाहर निकला था लेकिन फिर वापस नहीं आया। रातभर तलाश की गई कोई पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास ही एक शव पड़ा देखा जिसकी पहचान विक्रांत के रूप में हुई। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

गाँव में पुलिस बल तैनात

इस घटना के बाद गाँव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया।है। पुलिस इस मामले में कई एंगल पर काम कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं। परिवार जनों की ओर से आने वाली तहरीर के आधार पर आगे कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / Murder : भाई के मर्डर केस में गवाही देने आए फौजी की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो