scriptनशीले सिरप की तस्करी में पति जेल गया, झांसा देकर पत्नी के जेवरात ले गया पड़ोसी | Husband went to jail for smuggling intoxicating syrup, neighbor took away wife's jewellery by deceiving her | Patrika News
सागर

नशीले सिरप की तस्करी में पति जेल गया, झांसा देकर पत्नी के जेवरात ले गया पड़ोसी

नशीले सिरप की तस्करी में पकड़े गए आरोपी की पत्नी को एक युवक लाखों रुपए का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया। आरोपी महिला के मकरोनिया स्थित मायके में घर के सामने किराए से

सागरApr 10, 2025 / 10:03 pm

Madan Tiwari

पति की जमानत होने के बाद सामने आई हकीकत

सागर. नशीले सिरप की तस्करी में पकड़े गए आरोपी की पत्नी को एक युवक लाखों रुपए का चूना लगाकर रफूचक्कर हो गया। आरोपी महिला के मकरोनिया स्थित मायके में घर के सामने किराए से रहता था, जिससे तीन-चार साल पुरानी पहचान होने के चलते पारिवारिक संबंध हो गए थे। आरोपी युवक ने इसी विश्वास का फायदा उठाया और महिला को जेल में बंद उसके पति की जमानत काराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उससे रुपयों की व्यवस्था करने के नाम पर सोने के जेवरात लेकर भाग गया। पति के जेल से छूटने के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार चंद्रशेखर वार्ड निवासी 35 वर्षीय अस्मिता पत्नी सिटीजन जैन ने शिकायत में बताया कि मायके में घर के सामने रहने वाले राहुल उर्फ राजकुमार अहिरवार से अच्छी जान-पहचान थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी पूजा अहिरवार के साथ ससुराल भी आता-जाता रहता था। 31 जुलाई 2024 को पति सिटिजन जैन को रीबा जिले की पुलिस पकड़कर ले गई थी, जिसके बाद राहुल से मदद लेने लगी थी।

– अच्छे वकीलों से पहचान बताई

राहुल ने अच्छे वकीलों से पति का जमानत कराने का बोलकर रुपयों का इंतजाम करने कहा, लेकिन जब रुपयों की व्यवस्था नहीं हुई तो उसने कहा कि अपने जेवर दे दो, उनको गिरबी रखकर रुपयों की व्यवस्था कर दूंगा। महिला ने विश्वास में आकर 25 फरवरी को राहुल को सोने का एक हार व मंगलसूत्र गिरबी रखने के लिए दे दिया। इसके बाद न तो राहुल वापस आया न ही जेवरात मिले। आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। कुछ समय पहले जब पति सिटीजन जैन जेल से छूटकर वापस घर आया तो पता चला कि राहुल से तो उसने जमानत के संबंध में कोई बातचीत ही नहीं की। इसके बाद राहुल की तलाश शुरू की, लेकिन न तो वह अपने घर पर मिला न ही रिश्तेदारों के पास।

– गोदाम से पकड़ा था 1.22 करोड़ रुपए का सिरप

जुलाई 2024 में रीवा पुलिस ने क्षेत्र में नशीले सिरप की सप्लाई के मामले में सागर के थोक दवा विक्रेता अरविंद जैन व उसके बेटे सिटीजन उर्फ सित्तू जैन को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि जैन की फर्म ने आठ माह में डेढ़ से दो करोड़ रुपए की नशीली सिरप रीवा सहित आसपास के दूसरे जिलों में सप्लाई की थी, जिसके बिल उनके पास नहीं मिले हैं। रीवा पुलिस ने सप्लायर की सागर स्थित गोदाम में दबिश दी और वहां से करीब 1.22 करोड़ रुपए का 600 पेटी सिरप पकड़ा था। पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्म संचालक अरविंद जैन हिमाचल प्रदेश स्थित कंपनी से थोक में नशीला सिरप मंगवाता था और इसे तस्करों को सप्लाई करता था। यह कारोबार वह बिना बिल के चलता था, पुलिस के हाथ फर्म का बैंक खाता लगा तो यह मामला उजागर हुआ।

Hindi News / Sagar / नशीले सिरप की तस्करी में पति जेल गया, झांसा देकर पत्नी के जेवरात ले गया पड़ोसी

ट्रेंडिंग वीडियो