scriptघर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, डकैती की घटना को दिया अंजाम | Patrika News
सागर

घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, डकैती की घटना को दिया अंजाम

घर में रखे रुपए व आभूषण लूटकर ले गए आरोपी, पुलिस जुटी तलाश में

सागरApr 18, 2025 / 12:01 pm

sachendra tiwari

The miscreants entered the house and beat up the people and committed robbery

जांच करते हुए ​​फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट

बीना. चंद्रशेखर वार्ड में कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ घातक हथियारों से मारपीट भी की और घर में रखी नकदी, सोने, चांदी के आभूषण लूट कर ले गए।
जानकारी के अनुसार आशीष दुबे अपने पिता प्रमोद दुबे, बड़े भाई आनंद दुबे, भाभी साल्वी दुबे व अपनी पत्नी वंदना दुबे के साथ ललितपुर शादी में गए थे। जहां से वह बुधवार-गुरुवार की रात करीब दो बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला व दरवाजा खुला था। जब वह घर के अंदर पहुंचे तो वहां कुलदीप उर्फ गप्पू ठाकुर निवासी मालखेड़ी, प्रिंस उर्फ हर्ष ठाकुर निवासी वीरसावरकर वार्ड, रोशन अहिरवार मौजूद थे और तीनों बदमाश ने डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए हमला कर दिया। गप्पू ने आनंद को सिर में रॉड व प्रिंस ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जब बचाने के लिए आशीष आया तो रोशन ने पत्थर मारकर उसे भी घायल कर दिया। इस दौरान आशीष के पिता प्रमोद दुबे ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की, तो तीनों बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद तीनों लुटेरों ने घर में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखे एक लाख दस हजार रुपए नकद, दो सोने की झुमकी, एक सोने का हार, सात जोड़ी चांदी की पायलें लूटकर ले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ डकैती के उद्देश्य से घर में घुसकर मारपीट करने, घर में रखी संपत्ति लूटकर ले जाने पर धारा 309(6), 311, 332(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित कर दी हैं।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी की जांच
घटना की जानकारी लगने के बाद सागर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने घर में कई जगहों से साक्ष्य एकत्रित कर इसकी रिपोर्ट तैयारी की।
जल्द होंगे आरोपी पुलिस गिरफ्त में
घटना को अंजाम देने वालों तीन आरोपियों को पीडि़त ने पहचान लिया था, जिसके बाद नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए टीमें गठित कर उन्होंने आरोपियों तलाश के लिए रवाना किया गया है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, डकैती की घटना को दिया अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो