scriptMahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में फिर से जुड़ेगा नाम, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया | Name will be added to Mahatari Vandan Yojana again | Patrika News
रायपुर

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में फिर से जुड़ेगा नाम, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया

Mahatari Vandan Yojana: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आने वाले समय में फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा।

रायपुरMar 04, 2025 / 05:46 pm

Love Sonkar

Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में फिर से जुड़ेगा नाम, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया
Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज महतारी वंदन योजना का मुद्दा गूंजा। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को घेरने की कोशिश की, लेकिन मंत्री राजवाड़े ने विपक्ष के तीखे सवालों का बड़ी आसानी से जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: CG News: CM साय ने ‘एक पेड़ महतारी के नाम’ महाभियान का किया शुभारंभ, आम नगारिकों से की यह खास अपील, देखें तस्वीरें

वहीं, सदन की कार्यवाही के बाद लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए एक खुशखबरी दी है। उन्होंंने बताया है कि एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बार फिर महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आने वाले समय में फिर से आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा।
पोर्टल खुलने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। नई महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने का मौका मिलेगा। इससे पहले मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ 6963621 महिलाओं दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को योजना की पात्रता मापदंड में आने एवं आवेदन करने के कारण योजना के तहत 44425 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 45018 आंगनबाड़ी सहायिका, 973441 विधवा तथा 105520 परित्यक्ता महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / Mahatari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में फिर से जुड़ेगा नाम, इसी महीने से शुरू होगी प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो