scriptCG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, नाबालिग की हुई मौत, एक घायल | CG Accident News: Pickup overturns control | Patrika News
रायपुर

CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, नाबालिग की हुई मौत, एक घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कुसमी में सामरी पाठ थाना अंतर्गत सबाग रोड में ग्राम सरईडीह में ग्रामीणों को लेकर जा रही एक पिकअप के पलट जाने से नाबालिक किशोर की मौके पर मौत हो गई।

रायपुरMar 04, 2025 / 03:09 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, नाबालिक की हुई मौत, एक घायल
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कुसमी में सामरी पाठ थाना अंतर्गत सबाग रोड में ग्राम सरईडीह में ग्रामीणों को लेकर जा रही एक पिकअप के पलट जाने से नाबालिक किशोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य ग्रामीणों को भी गंभीर चोर्टें आइं हैं। घायलों को निजी वाहन व संजीवनी एबुलेंस से कुसमी अस्पताल भेजा गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: जानें पूरा मामला..

जानकारी के अनुसार सामरी पाठ क्षेत्र के ग्राम कुदाग के बालापानी से पिकअप क्रमांक जेएच 03 एजे 8768 बारातियों को लेकर ग्राम पंचायत बाटा की ओर जा रहा था। यहां से और बाराती वाहन में सवार होकर अन्य गांव जाने वाले थे, लेकिन पिकअप वाहन जैसे ही बाटा स्कूल से आगे बारकोना घाट ढलान में पहुंची, इसी दौरान ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर गड्ढेनुमा खेत में पलट गया।
हादसे में विरेंद्र नगेशिया पिता देवार उम्र 17 वर्ष की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य तीन लोग को गंभीर चोटें आईं। घायलों को संजीवनी एबुलेंस, निजी वाहन एवं हिंडालको कंपनी के एंबुलेंस से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उनका उपचार चल रहा हैं। घायलों में रामेश्वर नगेशिया उम्र 24 वर्ष, गुली नगेशिया उम्र 12 वर्ष व विकास नगेशिया शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, नाबालिग की हुई मौत, एक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो