scriptCG News: शंख ध्वनि व श्रीराम के जयकारे के बीच महापौर मीनल ने संभाला पदभार, देखें Video.. | CG News: Mayor Meenal charge amidst conch sound | Patrika News
रायपुर

CG News: शंख ध्वनि व श्रीराम के जयकारे के बीच महापौर मीनल ने संभाला पदभार, देखें Video..

CG News: रायपुर में निगम मुख्यालय में सोमवार को शुभ मुहूर्त में महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण किया। सबसे पहले उन्होंने महापौर कक्ष में शंख ध्वनि और श्रीराम के जयकारे के बीच प्रथम देव गणेशजी की पूजा-आरती की।

रायपुरMar 04, 2025 / 01:51 pm

Shradha Jaiswal

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में निगम मुख्यालय में सोमवार को शुभ मुहूर्त में महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण किया। सबसे पहले उन्होंने महापौर कक्ष में शंख ध्वनि और श्रीराम के जयकारे के बीच प्रथम देव गणेशजी की पूजा-आरती की।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में निगम मुख्यालय में सोमवार को शुभ मुहूर्त में महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण किया। सबसे पहले उन्होंने महापौर कक्ष में शंख ध्वनि और श्रीराम के जयकारे के बीच प्रथम देव गणेशजी की पूजा-आरती की। महापौर की कुर्सी पर बैठते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। शुभकामनाएं देने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचीं।

संबंधित खबरें

महापौर का स्वागत बाजे-गाजे से किया गया। शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी सहित पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद, महिला संगठन और शहर के लोगों ने भी स्वागत किया। मेयर की कुर्सी पर बैठते ही मीनल चौबे ने शहर के लोगों की सुविधाओं और विकास पर जोर दिया। साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया।

परम्परा भी टूटी

यह परम्परा रही है कि निगम आयुक्त या उनके प्रतिनिधि के रूप में कोई वरिष्ठ अफसर नवनिर्वाचित महापौर की अगुवानी करते हुए href="https://www.patrika.com/hubli-channel2/half-a-dozen-councillors-including-anand-chavan-and-girish-dhongdi-are-in-the-race-for-mayor-19391366" data-type="post" data-id="19391366" target="_blank" rel="noopener">महापौर कक्ष तक लाते हैं। फिर पदभार ग्रहण होता है, परंतु ये परंपरा नहीं निभाई गई।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

राष्ट्रपति के फोटो फ्रेम के जाले तक साफ नहीं: महापौर के पदभार ग्रहण के दौरान महापौर के कमरे को तो चमकाया गया, लेकिन निगम के प्रवेश हाल में पूर्व महापौर किरणमयी के कार्यकाल के समय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ जो फोटो फ्रेम लगा हुआ है, उसका जाला तक साफ नहीं किया गया।

Hindi News / Raipur / CG News: शंख ध्वनि व श्रीराम के जयकारे के बीच महापौर मीनल ने संभाला पदभार, देखें Video..

ट्रेंडिंग वीडियो