यह भी पढ़ें:
Road Accident: बड़ा हादसा! 20 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 1 महिला की मौत, 9 घायल ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है, जहां बोड़ला थानाक्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के आगे देर शाम को एक तेज
रफ्तार अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वहां से फरार हो गया। मृत युवक की पहचान सुधरी लाल(22) बेलापानी सोनघट्टी के रूप में हुआ। सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बाइक पर सवाल युवक जहर सिंह बैगा(25)बेलापानी सोनघट्टी जो गंभीर रूप से
घायल है। डायल 112 टीम के मदद से उपचार के लिए बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों बाइक सवार बोड़ला से चिल्फी बेलापानी जा रहे थे, तभी रास्ते में ये घटना हो गई।
घटना के बाद जांच के लिए बोड़ला थाने की टीम मौके पर पहुंची। जहां पंचनाम के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। जिसका सर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। अज्ञात ट्रक चालके के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।