scriptछत्तीसगढ़ में नई उप तहसील की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 25 गांव को होगा फायदा | CG New Sub Tehsil: New sub tehsil declared in Bilaspur district | Patrika News
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में नई उप तहसील की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 25 गांव को होगा फायदा

CG New Sub Tehsil: राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश शरण ने 24 तारीख को आदेश जारी कर दिए हैं। बहुत जल्द वहां नायब तहसीलदार बैठना शुरू कर देंगे..

बिलासपुरFeb 26, 2025 / 06:19 pm

चंदू निर्मलकर

CG New Sub Tehsil
CG New Sub Tehsil: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप सकरी तहसील के ग्राम सकर्रा को उप तहसील घोषित किया गया है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश शरण ने 24 तारीख को आदेश जारी कर दिए हैं। बहुत जल्द वहां नायब तहसीलदार बैठना शुरू कर देंगे।

CG New Sub Tehsil: किसानों को मिलेगा लाभ

तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के पहल एवं प्रयासों से सकर्रा में उप तहसील का गठन संभव हो सका है। फिलहाल ग्राम पंचायत भवन में उप तहसील का काम-काज शुरू होगा। इससे उस इलाके के 7 पटवारी हल्कों के 25 गांवों के किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब लम्बी दूरी तय कर राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कामों के लिए सकरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: चुनाव ड्यूटी से तहसील दफ्तरों में राजस्व कार्य प्रभावित, तो इन न्यायालयों में 150 से अधिक मामले लंबित

जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकर्रा उप तहसील में अमसेना राजस्व निरीक्षक मण्डल के 7 पटवारी हल्का शामिल होंगे। इनमें पटवारी हल्का 33 के अंतर्गत ग्राम कोड़ापुरी, मेड़पारा बाजार, सकेती, सांवाताल, पटवारी हल्का 34 के ग्राम कुरेली, केकराड़, ठाकुरकांपा, खजुरी, पटवारी हल्का 35 के ग्राम मुरू, पथराली, बुटेना, कबराकांपा, पटवारी हल्का 36 के ग्राम खरकेना, मेड़पार छोटा, डिघोरा शामिल है।
इसके अलावा पटवारी हल्का 37 के ग्राम छतौना, बोड़सरा पाली, हल्का नम्बर 38 के ग्राम अमसेना, बेलमुण्डी तथा पटवारी हल्का 39 के ग्राम सकर्रा, कोपरा, सिधिरी, उड़ेला एवं सरसेनी शामिल हैं। नवगठित उप तहसील सकर्रा के उत्तर दिशा में तखतपुर तहसील, दक्षिण में बिल्हा तहसील, पूर्व में सकरी तहसील एवं पश्चिम में मुंगेली जिला का पथरिया तहसील स्थित है। नए उप तहसील की घोषणा के पूर्ण होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

Hindi News / Bilaspur / छत्तीसगढ़ में नई उप तहसील की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 25 गांव को होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो