भूकंप आए तो क्या बरतें सावधानी?
विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप के दौरान सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। सबसे पहले, यदि तेज झटके महसूस हो रहे हों तो घर के अंदर मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठना चाहिए और सिर पर हाथों से सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। हल्के झटके होने पर घर के फर्श पर बैठकर सुरक्षित रहना बेहतर होता है। यदि आप किसी ऊंची इमारत में रह रहे हैं तो भूकंप के झटकों के दौरान बाहर जाने से बचें और जब तक झटके रुक न जाएं, तब तक घर में ही रहें। झटके रुकने के बाद नीचे उतरने का प्रयास करें और बिल्डिंग से दूर खड़े हों। इसके साथ ही, ऊंची इमारतों में रहते समय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, क्योंकि लिफ्ट में फंसने का खतरा रहता है। भूकंप के दौरान बिल्डिंग के नीचे, पेड़, बिजली के खंभे, फ्लाईओवर या भारी वाहन के पास खड़ा नहीं होना चाहिए। यदि आप गाड़ी चला रहे हैं तो भूकंप के दौरान गाड़ी रोककर उसमें बैठे रहें और गाड़ी को खुले स्थान पर खड़ा करें ताकि आपके साथ गाड़ी को भी कोई नुकसान न हो।