scriptEarthquake News: दिल्ली-NCR में कांपी धरती, नोएडा–गाजियाबाद में महसूस हुए भूकंप के झटके | Earthquake News: Earth shook in Delhi-NCR, tremors felt in Noida–Ghaziabad | Patrika News
नोएडा

Earthquake News: दिल्ली-NCR में कांपी धरती, नोएडा–गाजियाबाद में महसूस हुए भूकंप के झटके

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों का असर उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिला।

नोएडाFeb 17, 2025 / 06:36 am

Prateek Pandey

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 5:30 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे विभिन्न स्थानों पर हलचल मच गई। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

लोगों ने क्या महसूस किया?

नोएडा के लोगों ने बताया कि भूकंप के कारण खिड़कियां और घर के सामान हिलने लगे। बर्तन गिरने लगे और पंखे–झूमर तेजी से हिलने लगे। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने लगे, जबकि कुछ लोगों ने अपने बेड पर भी हलचल महसूस की। भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

भूकंप आए तो क्या बरतें सावधानी?

विशेषज्ञों की मानें तो भूकंप के दौरान सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं। सबसे पहले, यदि तेज झटके महसूस हो रहे हों तो घर के अंदर मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठना चाहिए और सिर पर हाथों से सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। हल्के झटके होने पर घर के फर्श पर बैठकर सुरक्षित रहना बेहतर होता है। यदि आप किसी ऊंची इमारत में रह रहे हैं तो भूकंप के झटकों के दौरान बाहर जाने से बचें और जब तक झटके रुक न जाएं, तब तक घर में ही रहें। झटके रुकने के बाद नीचे उतरने का प्रयास करें और बिल्डिंग से दूर खड़े हों।
इसके साथ ही, ऊंची इमारतों में रहते समय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, क्योंकि लिफ्ट में फंसने का खतरा रहता है। भूकंप के दौरान बिल्डिंग के नीचे, पेड़, बिजली के खंभे, फ्लाईओवर या भारी वाहन के पास खड़ा नहीं होना चाहिए। यदि आप गाड़ी चला रहे हैं तो भूकंप के दौरान गाड़ी रोककर उसमें बैठे रहें और गाड़ी को खुले स्थान पर खड़ा करें ताकि आपके साथ गाड़ी को भी कोई नुकसान न हो।

Hindi News / Noida / Earthquake News: दिल्ली-NCR में कांपी धरती, नोएडा–गाजियाबाद में महसूस हुए भूकंप के झटके

ट्रेंडिंग वीडियो