scriptएमपी के इस जिले में आधा दर्जन गांवों ओलावृष्टि से तबाही, किसानों पर मौसम का कहर | Hail fell in half a dozen villages in MP, rain in Porsa, farmers are worried | Patrika News
समाचार

एमपी के इस जिले में आधा दर्जन गांवों ओलावृष्टि से तबाही, किसानों पर मौसम का कहर

Rain Hail Storm in Morena mp: राजस्थान में हुई ओलावृष्टि और बारिश के प्रभाव से एमपी के मुरैना जिले के अंबाह शहर के करीब आधा दर्जन गांवों में चने के आकार के ओले गिरे, फसलों को नुकसान की आशंका से किसान हुए परेशान

मोरेनाMar 17, 2025 / 10:28 am

Sanjana Kumar

Rain Hail Storm in Morena mp

Rain Hail Storm in Morena mp

Rain Hail Storm in MP: एमपी के मुरैना जिले में अचानक मौसम बदला और यहां अंबाह के आधा दर्जन गांवों में जमकर ओले गिरे। राजस्थान में हुई ओलावृष्टि और बारिश के प्रभाव से अंबाह के आधा दर्जन गांवों में चने के आकार के ओले गिरे। रात आठ बजे हुई ओलावृष्टि से किसान खासे परेशान दिखे। वहीं मुरैना जिला मुख्यालय पर ठंडी हवा चलने से दिन का तापमान 33 डिग्री से लुढ़ककर 30 डिग्री पर आ गया।


आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि

अंबाह शहर में शाम 7.30 बजे के करीब अचानक तेज आंधी आई। जिससे जयेश्वर महादेव मेले के दुकानदारों के टीनशेड, परदे उड़ गए। दुकानदार अपना सामान संभाल भी नहीं सके, तब तक चने के साइज के ओले गिरने शुरू हो गए जो, तकरीबन 30 से 40 सेकंड तक गिरे। इधर अंबाह क्षेत्र में ही बरेह, पहगावली, थरा, सुनावली, रानपुर, हरिहरपुरा, हमीरपुरा सहित आधा दर्जन गांवों में भी ओलावृष्टि की सूचना मिली है।

खेतों में कटी व पकी खड़ी है सरसों, किसान सहमे


यहां बता दें कि खेतों में इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। कई जगह किसानों ने फसल काटना भी शुरू कर दी है लेकिन गुरुवार की शाम अचानक बदले मौसम ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फलियां जहां झड़ जाएंगी, वहीं पानी से भीगने पर चटककर बिखरने से उत्पादन भी कम हो जाएगा।

Hindi News / News Bulletin / एमपी के इस जिले में आधा दर्जन गांवों ओलावृष्टि से तबाही, किसानों पर मौसम का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो