आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि
अंबाह शहर में शाम 7.30 बजे के करीब अचानक तेज आंधी आई। जिससे जयेश्वर महादेव मेले के दुकानदारों के टीनशेड, परदे उड़ गए। दुकानदार अपना सामान संभाल भी नहीं सके, तब तक चने के साइज के ओले गिरने शुरू हो गए जो, तकरीबन 30 से 40 सेकंड तक गिरे। इधर अंबाह क्षेत्र में ही बरेह, पहगावली, थरा, सुनावली, रानपुर, हरिहरपुरा, हमीरपुरा सहित आधा दर्जन गांवों में भी ओलावृष्टि की सूचना मिली है।खेतों में कटी व पकी खड़ी है सरसों, किसान सहमे
यहां बता दें कि खेतों में इस समय सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। कई जगह किसानों ने फसल काटना भी शुरू कर दी है लेकिन गुरुवार की शाम अचानक बदले मौसम ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फलियां जहां झड़ जाएंगी, वहीं पानी से भीगने पर चटककर बिखरने से उत्पादन भी कम हो जाएगा।