scriptलोक मेलों को जीवित रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक | Patrika News
बाड़मेर

लोक मेलों को जीवित रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक

अंबों का बाड़ा गांव में सोमवार को आयोजित लाखेटा गेर नृत्य मेला में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संत संतोष भारती के समाधि स्थल पर आयोजित मेले में आस पास सहित दूर दराज के गांवों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर दर्शन करने के साथ ही हाट बाजार में खरीदारी भी की।

बाड़मेरMar 17, 2025 / 11:49 pm

Dilip dave

लाखेटागेर नृत्य मेले में उमड़े लोग, गेरनृतकों ने बांधा समां

लोक मेले भारतीय संस्कृति की पहचान है, इस अनूठी संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवयश्क है। यह बात विधायक हमीर सिंह भायल ने सोमवार को अंबो का बाड़ा गांव में आयोजित लाखेटागेर नृत्य मेले के समारोह में कहीं। पूर्व सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि मेले आपसी भाईचारा व मेलजोल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति को बचाने की बात कहीं।
अन्य वक्ताओं ने भी किया संबो​धित

पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने मेले को अद्भुत बताते कहा कि ऐसे मेले को बढ़ावा देने से भाईचारा व संस्कृति को जीवित रखा जा सकता है। मेला कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने लोक मेला की महत्ता व ऐतिहासिक जानकारी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरू, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष खेतसिंह कोटडी ने भी अपने विचार रखे। अम्बों का बाड़ा प्रशासक लीलादेवी ने आभार जताया। संचालन श्रीधर शर्मा ने किया। इस मौके पर महंत निरंजन भारती, पुलिस आईजी जोधपुर विकास कुमार, आईजी जयपुर प्रेम ज्योति, प्रधान संतोष जीनगर, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहनसिंह भायल, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र बोराणा, उपखंड अधिकारी सुरेंद्रसिंह खंगारोत , विकास अधिकारी करनाराम पटेल, पदमाराम चौधरी सेवाली , खेताराम प्रजापत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Hindi News / Barmer / लोक मेलों को जीवित रखने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक

ट्रेंडिंग वीडियो