इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में कांग्रेस के नए भवन का निर्माण पर भी चर्चा शामिल है। माना जा रहा है कि पार्टी के नए कार्यालय का निर्माण क्राउड फंडिंग के जरिए कराया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए सहयोग राशि तय की जाएगी। हालांकि इससे पहले भी कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो चुकी है। तब भी कई नेताओं ने भवन निर्माण में बड़ा सहयोग करने की घोषणा की थी।
होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय पर बैठक के बाद शाम 5:30 बजे होली स्नेह मिलन समारोह भी होगा। जिसमें शेखावाटी के लोक कलाकार और शेखावाटी के लोकप्रिय कवियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।