scriptCrop Damage : ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें, फसल बीमा योजना से मिलेगी राहत, प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश | Crops destroyed by hailstorm, will crop insurance scheme provide relief? Administration gave instructions for immediate action | Patrika News
जयपुर

Crop Damage : ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें, फसल बीमा योजना से मिलेगी राहत, प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Farmer Relief : खेतों में ओलावृष्टि और बारिश से फसल नुकसान का निरीक्षण, प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा, किसानों की फसलें तबाह! मुआवजे के लिए तुरंत करें शिकायत दर्ज।

जयपुरMar 17, 2025 / 09:40 am

rajesh dixit

cumin_crop_damage_due_to_rain.jpg
जयपुर। जयपुर जिले के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि, बारिश और अंधड़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर फसलों के नुकसान का जायजा लिया।

निरीक्षण और किसानों से संवाद

जिला कलक्टर ने रामपुरा, सोनकोटड़ा, डागरवाड़ा सहित अन्य तहसीलों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया और खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द से जल्द नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।

फसल बीमा कंपनियों से समन्वय के निर्देश

जिला कलक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा मिल सके।

फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा के लिए जागरूकता

डॉ. सोनी ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा प्राप्त करने के लिए किसान रक्षक हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 14447) पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया।

अधिकारियों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़, तहसीलदार आंधी और फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे।

गौरतलब है कि 13 मार्च को जयपुर के कई इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई थीं।

यह भी पढ़ें

Good News : बड़ा बदलाव, नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, अब घर बैठे पूरी होगी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें

खुशखबरी, देर से ही सही आखिर सीएनजी व पीएनजी पर वैट दर घटाने की अधिसूचना जारी, सोमवार से हो जाएगी लागू

Hindi News / Jaipur / Crop Damage : ओलावृष्टि से बर्बाद फसलें, फसल बीमा योजना से मिलेगी राहत, प्रशासन ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो