
कोटपूतली. मौसम में बदलाव के चलते कई स्थानों पर आंधी, बारिश व ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग आगे भी इसकी संभावना व्यक्त की है। कृषि विभाग ने जिले के किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमित फसल और बारिश व ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान और सहायता के लिए टोल फ्री व हैल्पलाइन जारी किए है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन ने जिले के किसानों से फसलों में हुए नुकसान के 72 घंटों में बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए पॉलिसी नम्बर की भी आवश्यकता नहीं है, केसीसी खाता संख्या से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।