यहां से पूरे राजस्थान में त्योहारी सीजन में मिलावटी माल सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को यहां 30 किलो की पैकिंग में 538 बोरियां तैयार बेसन की मिली। जिसका वजन करीब 176.40 क्विंटल है। टीम ने बेसन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फैक्ट्री में पूरा माल सीज कर दिया गया है। जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद थारवान, सुशील चोटवानी, राजेश नागर आदि शामिल रहे। सीएमएओ जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज बधालिया ने बताया कि विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। चना दाल में बाजरा व चावल की मिलावट की जा रही थी।