जहां पर सामूहिक तोरण की रस्म अदा हुई। इसके बाद सामूहिक वरमाला हुई व विद्वानों ने शास्त्रोक्त एवं वैदिक रीति से पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा करवाई। इस दौरान जिस मार्ग से बारात गुजरी उस पर मार्ग विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने बारात में शामिल बरातियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वर वधुओं को संत, महंतों, महामंडलेश्वरों सहित राष्ट्रवादी संगठनों के प्रचारक आशीर्वाद प्रदान किया।