scriptसर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे | phulera dooj weddings in chomu jaipur | Patrika News
बस्सी

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

बस्सीMar 01, 2025 / 05:32 pm

vinod sharma

phulera dooj weddings in chomu jaipur

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

फुलेरा दोज पर सेवा भारती समिति जयपुर ग्रामीण की ओर से शनिवार को चौमूं के केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में पंचम सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में सामाजिक समरसता का समागम हुआ। विवाह को लेकर शहर के गढ़ परिसर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला से बैंड-बाजे के साथ दूल्हों की बारात रवाना हुई। इसके बाद बारात बस स्टैण्ड, बावड़ी गेट, लक्ष्मीनाथ चौक, त्रिपोलिया बाजार, सदर बाजार, चौपड़, नया बाजार, मानावतों की गली, सिंधी कॉलोनी होते हुए बालिका आदर्श विद्या मंदिर पहुंची।
पाणिग्रहण संस्कार करवाया
जहां पर सामूहिक तोरण की रस्म अदा हुई। इसके बाद सामूहिक वरमाला हुई व विद्वानों ने शास्त्रोक्त एवं वैदिक रीति से पाणिग्रहण संस्कार की रस्म अदा करवाई। इस दौरान जिस मार्ग से बारात गुजरी उस पर मार्ग विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने बारात में शामिल बरातियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में वर वधुओं को संत, महंतों, महामंडलेश्वरों सहित राष्ट्रवादी संगठनों के प्रचारक आशीर्वाद प्रदान किया।

Hindi News / Bassi / सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

ट्रेंडिंग वीडियो