देश में कर्नाटक के बाद सर्वाधिक नर्सिंग कॉलेज तमिलनाडु में
चेन्नई. मेडिकल टूरिज्म पर फोकस कर रहा तमिलनाडु में अस्पतालों में नर्सिंग सेवाओं के विस्तार के भी प्रयास कर रहा है। कर्नाटक के बाद सर्वाधिक नर्सिंग कॉलेज तमिलनाडु में है। तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में भी सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज सेवारत हैं। पिछले तीन सालों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक […]
चेन्नई. मेडिकल टूरिज्म पर फोकस कर रहा तमिलनाडु में अस्पतालों में नर्सिंग सेवाओं के विस्तार के भी प्रयास कर रहा है। कर्नाटक के बाद सर्वाधिक नर्सिंग कॉलेज तमिलनाडु में है। तमिलनाडु के अलावा केरल, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में भी सैकड़ों नर्सिंग कॉलेज सेवारत हैं। पिछले तीन सालों की बात करें तो पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक नर्सिंग कॉलेज खुले हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांगों में भी नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने और कॉलेजों के विस्तार की बात कही गई है।
केंद्र सरकार के अनुसार देशभर में 31 दिसंबर 2024 तक 2520 नर्सिंग कॉलेज थे जिनमें से अकेले तमिलनाडु में 221 कॉलेज हैं। तमिलनाडु में पिछले तीन सालों में दस नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी दी गई। इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अनुसार तमिलनाडु में जीएनएम पाठ्यक्रम चलाने वाली 194 और बी.एससी. (नर्सिंग) पढ़ाने वाले 221 नर्सिंग कॉलेज हैं।
नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तमिलनाडु के लोकसभा सांसद सी. एन. अन्नादुरै को दिए जवाब में कहा, ’’केन्द्रीय प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत तमिलनाडु में ग्यारह (11) कॉलेजों सहित देश में 157 नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं। ’नर्सिंग सेवाओं का विकास’ के तहत नर्सिंग स्कूलों का नर्सिंग कॉलेजों के रूप में उन्नयन करने के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पहाड़ी क्षेत्रों में नर्सिंग शिक्षा संस्थाओं के बीच की दूरी को 10 किमी से घटाकर 5 किमी किया गया है। नर्सिंग शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए छात्र-रोगी अनुपात को 1:5 से शिथिल करके 1:3 किया गया है।
पश्चिम बंगाल बढ़ा रहा कदम आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में दिसबर 2024 तक 121 बीएससी नर्सिंग कॉलेज कार्यरत हैं। जबकि 2022 से 2024 के बीच ही बंगाल के लिए 72 कॉलेजों की अनुमति दी गई है। अंडमान-निकोबार और लद्दाख में इनकी संया जीरो है। इस दृष्टि से पूर्वोत्तर भी पिछड़ा है जहां कॉलेजों की संया 5 से भी कम है। 391 कॉलेजों के साथ कर्नाटक देश का पहला राज्य है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में क्रमश: 144 व 103 कॉलेज हैं। नर्सिंग कॉलेजों की दृष्टि से अग्रणी पांच राज्यों की सूची इस प्रकार है।
राज्य कॉलेज सं. कर्नाटक 391 तमिलनाडु 221 उत्तरप्रदेश 194 राजस्थान 180 मध्यप्रदेश 167