script2031 आवेदन आए, निर्माणाधीन मकानों के लिए आवेदन करने पर करीब चार सौ फार्म निरस्त | Patrika News
समाचार

2031 आवेदन आए, निर्माणाधीन मकानों के लिए आवेदन करने पर करीब चार सौ फार्म निरस्त

इतना मिलेगा अनुदानपीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। उक्त भूमि पर फ्लैट का निर्माण कर लाभार्थी को 2.5 लाख […]

हनुमानगढ़Apr 03, 2025 / 01:39 pm

Anurag thareja

  • 431 जनों ने फ्लैट आवंटन के लिए जमा किए दस्तावेज, भूमि का चयन नहीं
    हनुमानगढ़. निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक 2031 आवेदन नगर परिषद में जमा हो चुके हैं। इसमें से 431 जनों ने फ्लैट आवंटन के लिए आवेदन किया है। लेकिन नगर परिषद की ओर से अभी तक भूमि का चयन नहीं किया गया। इसके बाद फ्लैट निर्माण करने की योजना को लेकर आगामी कार्यवाही होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना टू के तहत अभी तक 2031 आवेदन आए हैं। इनमें से करीब 400 फार्म इसलिए निरस्त किए गए हैं। क्योंकि इन्होंने निर्माणाधीन मकान पर 2.5 लाख रुपए के अनुदान की मांग की है। जबकि यह अनुदान पट्टा शुदा भूखंड पर दिया जाना है। वर्तमान में नगर परिषद की ओर से भूखंडों के पट्टे भी नहीं बनाए जा रहे। पट्टे बनाने के लिए रा’य सरकार की गाइडलाइन या फिर अभियान का इंतजार किया जा रहा है। उक्त आदेशों के बाद ही पट्टे बनने शुरू होंगे। जानकारी के अनुसार प्रशासन संग शहरों के अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में जिन भूखंडों के पट्टे नहीं थे, उन्हें भी अनुदान दिया गया था। हालांकि प्रथम योजना में डेढ़ लाख रुपए अनुदान दिया गया था। इस बार ढाई लाख रुपए अनुदान दिया जाना है। आने वाले दिनों में कनिष्ठ अभियंता दस्तावेजों की जांच कर मौके का जायजा लेंगे। दरअसल नगर परिषद ने गत दो दिसंबर से पीएम आवास योजना टू के तहत प्रचार प्रसार व आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए वार्डवाइज कैंप लगाया था। इन कैंपों में लोगों ने रूचि नहीं दिखाई। जिसका नतीजा यह निकला कि अभी तक करीब 2031 आवेदन ही जमा हो पाएं हैं। जबकि पीएम आवास योजना प्रथम में दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे और इनमें से 2021 लोगों को ही पात्र माना गया था।
इतना मिलेगा अनुदान
पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन करने वाला लाभार्थी तीन तरह से इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पहला नगर परिषद अपने स्तर पर जरुरतमंद लोगों को फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके लिए जगह का चयन किया जा चुका है। उक्त भूमि पर फ्लैट का निर्माण कर लाभार्थी को 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी की आय तीन लाख रुपए होने तक 20 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा। आय छह लाख रुपए होने पर 30 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके दिया जाएगा और आय नौ लाख रुपए होने पर नगर परिषद 45 वर्ग मीटर में फ्लैट का निर्माण करके देगी। इसके अलावा पट्टा शुद्दा भूखंड होने पर इस बार ढाई लाख रुपए का अनुदान देने का भी प्रावधान है। इसके अलावा बैंक से होम लेने पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी ग्राहकों को दी जाएगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया गया था।
2021 को 19 करोड़ 92 लाख रुपए
नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रथम में 2021 लोगों को 19 करोड़ 92 लाख रुपए का अनुदान दिया था। सूत्रों की माने तो अभी तक करीब 9 करोड़ रुपए का अनुदान और दिया जाना है। उस वक्त दस हजार से अधिक आवेदन जमा हुए थे। जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना टू के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया पांच साल तक चलेगी।
जल्द होगी जांच शुरू
रा’य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदनों की छंटनी की जा रही है। जल्द ही जांच होगी। वर्तमान में दो हजार के करीब आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन लेने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
भरत शर्मा, प्रभारी, पीएम आवास योजना।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / News Bulletin / 2031 आवेदन आए, निर्माणाधीन मकानों के लिए आवेदन करने पर करीब चार सौ फार्म निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो