सीकर जिले में दांतारामगढ़, लोसल, सीकर शहर व आसपास, पिपराली, भादवासी, शिवसिंहपुरा, राधाकिशनपुरा, बेरी, भजनगढ़, धोद, रानोली, खंडेला सहित जिलेभर के मंदिरों से चोर चांदी के छत्र व दानपात्र में रखी नकदी चुरा रहे हैं। पिछले सात से आठ माह में चांदी के भावों में एकाएक से उछाल आया है। चांदी के भाव बढ़ने के बाद बदमाशों व चोरों ने मंदिरों में चांदी के छत्र व दानपात्रों से नकदी चुराने को आसान टारगेट समझ लिया है। जिले के अधिकांश छोटे-बड़े मंदिरों में सुरक्षा व सीसीटीवी फुटेज के कोई विशेष प्रबंध नहीं है। मंदिरों में चैनल गेट या सुरक्षा के अन्य पुख्ता इंतजाम नहीं होने व छोटे से ताले को आसानी से तोड़ने के कारण ही बदमाश लगातार मंदिरों में चोरियां कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन व आमजन भी ज्यादा सजग नहीं है। पुजारी मामला दर्ज करवा रहे हैं लेकिन फिर भी धार्मिक स्थलों में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं हो पा रहा है और चार पकड़ से दूर हैं।
इन वारदातों से समझिए चोर, बदमाश व नशेड़ी कैसे मंदिरों को बना रहे हैं निशाना-
चोरों ने रविवार रात राधाकिशनपुरा के बुढा बालाजी मंदिर के राम दरबार से चांदी के चार बड़े छत्र चुरा लिए। – एक दिन पहले ही चोर लोसल क्षेत्र में फिर एक मंदिर में करीब 60 हजार रुपए की कीमत के चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। – 27 मार्च को भादवासी के गोगाजी मंदिर से चोर छह चांदी के छत्र, नकदी व अन्य सामान चुरा ले गए।
– 27 मार्च को ही शिवसिंहपुरा गांव के गोगाजी मंदिर से चोर 40 हजार कीमत के चांदी के छत्र व करीब 10 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए थे। – चोर सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक ही रात में तीन मंदिरों के ताले तोड़कर मंदिर से सोने-चांदी के छत्र और त्रिशूल चुराकर ले गए। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। चोर शिव कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से चांदी का त्रिशूल, छत्र और दानपात्र चोरी कर ले गए। मोहन कॉलोनी में स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर व शिव मंदिर से 3 लाख कैश और चांदी के छत्र चुराकर ले गए।
– गत दिनों हर्ष रोड स्थित रामदेवजी मंदिर की चांदी की परत चढ़ी प्रतिमा चुरा ले गए थे। – 25 मार्च को दांतारामगढ़ के बगड़ियों की ढाणी स्थित बालाजी मंदिरों से चोर दानपात्र चोरी कर ले गए थे। ग्रामीणों ने मंदिर के चोरी होने पर थाना के बाहर विरोध भी किया था। वहीं एक ही रात में अन्य मंदिर से चोर चांदी के छत्र व एक घर से दो मोबाइल चुराकर ले गया था। – रानोली थाना क्षेत्र के अखेपुरा गांव के दो मंदिर से दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ली थी, हालांकि आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा था।