मृतक राहुल की पत्नी ने बताया कि युवती ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर वह उसे अपने साथ नहीं ले गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी और उसे फंसा देगी। उन्होंने राहुल को युवती से दूरी बनाए रखने के लिए कहा था और यहां तक कि युवती के परिवार से भी संपर्क किया था। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।