scriptप्रेमी युगल ने लगाई फांसी, युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस | Patrika News
दमोह

प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बटियागढ़ थाना क्षेत्र की घटना दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत फुटेराकलां गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें प्रेम प्रसंग में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान फुटेराकलां निवासी राहुल अठ्या […]

दमोहApr 08, 2025 / 01:49 am

हामिद खान

युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बटियागढ़ थाना क्षेत्र की घटना

दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत फुटेराकलां गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें प्रेम प्रसंग में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान फुटेराकलां निवासी राहुल अठ्या 26 और बांदकपुर निवासी युवती खुशी 20 के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राहुल अठ्या विवाहित था और उसके दो बेटे हैं, जबकि युवती की भी दो महीने बाद शादी तय थी। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात युवती अपने घर से निकलकर राहुल के गांव पहुंची। वहां दोनों ने कथित रूप से घर में एक-दूसरे की मांग भरकर खुद को पति-पत्नी स्वीकार किया और फिर एक कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया।
इधर, घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर दोनों फंदे पर लटके दिखाई दिए। तत्काल दरवाजा तोड़ा गया और दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
मामले में नया मोड़ तब आया जब युवती के पिता सत्यप्रकाश अठ्या ने बेटी की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि रात करीब 2:25 बजे उनकी नींद खुली तो बेटी घर में नहीं थी। सुबह तक खोजबीन की गई, तभी राहुल के पिता का फोन आया कि फुटेरा आ जाओ, तुम्हारी बेटी यहां है। मौके पर पहुंचने पर दोनों फांसी पर लटके मिले और कमरे का ताला बाहर से लगा हुआ था, जिससे शक गहरा गया है।
राहुल की पत्नी का बयान भी आया सामने
मृतक राहुल की पत्नी ने बताया कि युवती ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर वह उसे अपने साथ नहीं ले गया, तो वह आत्महत्या कर लेगी और उसे फंसा देगी। उन्होंने राहुल को युवती से दूरी बनाए रखने के लिए कहा था और यहां तक कि युवती के परिवार से भी संपर्क किया था। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।

Hindi News / Damoh / प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, युवती के पिता ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो