गाड़ी मालिक के गोदाम से भोर में गायब हुए चारपहिया वाहन
गीडा थाने में परमवीर जायसवाल ने 13 अप्रैल को सूचना दिया कि भोर में लगभग 2 बजे गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी गायब हो गई। गाड़ी पर 60 क्विंटल गेहूं लदा था। सुबह इस बात की सूचना मिलते ही गीडा पुलिस एक्टिव हुई, घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली और उसके सहारे लिंक जोड़ते जोड़ते बांसगांव थानाक्षेत्र के बांसगांव कस्बे तक पहुंची। इसके बाद गाड़ी के बांसगांव के बाहर निकलने के कोई सबूत जब नहीं मिले तब पुलिस ने अपने मुखबिर लगाए।
बीस से अधिक सीसीटीवी कैमरों के सहारे पहुंची पुलिस
लगभग 20 कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस गैरेज बाबा ट्रेडर्स तक पहुंची। वहां अंदर जाने पर एक गाड़ी काटी जा रही थी। पुलिस के साथ गाड़ी का मालिक भी था। गाड़ी देखते ही उसने पहचान ली। इसके बाद गाड़ी काट रहे मजदूर से पूछताछ की गई। उसने मालिक का नाम बताया।पुलिस के बुलाने पर पहुंचे मालिक अजय गुप्ता ने स्वीकार किया कि उनके यहां गाड़ियों की कटिंग होती है। पुलिस ने गैरेज की जांच हुई तो कई और गाड़ियों के पार्ट मिल गए। इसके साथ ही गीडा क्षेत्र से चोरी गई कई चार पहिया वाहनों के मामलों का भी खुलासा हुआ।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
पुलिस ने इस मामले में वाहन चुराने वाले अमित कुमार, इरफान व गुलाब, मार्शल चुराने वाला विशाल गुप्ता एवं गाड़ियां काटने वाले गैरेज के मालिक अजय गुप्ता व दीपक को गिरफ्तार किया। खुलासा करते हुए SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेनी IPS/ SO गीडा आशना चौधरी की टीम ने गुड वर्क करते हुए चौबीस घंटे में चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया।