लस्सी पीने के बाद सीएम ने दिए पैसे
लस्सी पीने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव दुकानदार को पैसे देना चाह रहे थे, लेकिन वह बार-बार मना कर रहा था। इसके बाद सीएम ने पैसे रखने के लिए आग्रह किया तब जाकर दुकानदार राकेश सैनी ने पैसे रख लिए। साथ ही सीएम ने पूछा दुकान कब से संचालित कर रहे हो। इस पर राकेश ने बताया कि परिवार पीढ़ियों से ये काम कर रहा है। पहले ठेले पर कचौरी बेचा करते थे। फिर साल 2012 में दुकान खोलकर काम शुरु कर दिया।