मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रामघाट की सफाई की और क्षिप्रा में स्नान के बाद दुग्ध अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सीएम ने रामघाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत की।
दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली… डॉ. मोहन यादव ने नदी और घाट की सफाई की तथा सफाई मित्रों को सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने जलस्रोतों को स्वच्छ करने और उनको संरक्षित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जल ही हमारे जीवन का मूल आधार है, इसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। क्षिप्रा मैया की कृपा से स्वच्छता, विकास और जनकल्याण के समस्त कार्य पूर्ण हो रहे हैं।
डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर क्षिप्रा में स्नान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- क्षिप्रा मैया की जय… आज उज्जैन स्थित रामघाट पर क्षिप्रा मैया के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई तथा दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ की कृपा से देश एवं प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि का वास हो तथा जन-जन में जल के संरक्षण का संस्कार अंकुरित हो, यही प्रार्थना है।