MP NEWS: मध्यप्रदेश के नीमच में दो दोस्तों की दोस्ती ने ऐसी मिसाल पेश की जिसके सामने फिल्मों में दिखाई जाने वाली दोस्ती भी फीकी नजर आई। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के इन दो युवकों के बीच गहरा याराना है और जब दोनों की शादी हुई तो उन्होंने अपनी शादी को सामाजिक सौहार्द की मिसाल बना दिया। दोनों युवक दूल्हा बनकर घोड़ी पर बैठे और एक साथ गांव में अपनी बारात निकाली जिसमें दोनों के परिवार और समाज के लोग शामिल हुए।
दो युवकों की अनोखी दोस्ती का ये मामला नीमच जिले के जीरन थाना इलाके के कुचडोद गांव का है जहां रहने वाले आनंद नायक और जायद खान नाम के दो युवकों के बीच बचपन से गहरी दोस्ती है। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि वो एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं और अक्सर एक साथ ही रहते हैं। दोनों की शादी भी एक ही दिन 19 अप्रैल को हुई और शादी के दिन इन दोनों युवकों ने सामाजिक सौहार्द की जो मिसाल पेश की उसे देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। आनंद और जायद दोनों की बारात एक साथ गांव में निकली। दोनों घोड़ी पर सवार हुए और दोनों के परिवार वाले व परिचित बारात में शामिल हुए और बिना विवाद के डीजे और बैंड बाजों पर नाचे।
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोविंद वाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि आंनद पिता मुकेश नायक और जायद पिता इसरार खाना दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों का विवाह एक साथ अपने-अपने धर्म रीति-रिवाज के हिसाब से हो रहा है शनिवार देर शाम गांव में दोनों दोस्तों की बिंदोरी (बारात) एक साथ अपने-अपने निवास से निकाली गई जिसमें दोनों दोस्तों ने सामाजिक सौहार्द के साथ प्रेम और भाईचारे के मिसाल पेश की। दोस्तों की यह सोच दोनों समुदायों के बीच सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने में मदद करेगी।