यह पूरी घटना निंबाहेड़ा-नीमच मार्ग पर स्थित बांगेड़ा चौराहे की है। जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के हिंगोरिया गांव से राजस्थान के सांवलिया जी दर्शन के लिए जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के उस पार चली गई। वहीं सामने से आ रहे कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोकाकुल परिजन को मुआवजा दिलाने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- एमपी में गर्मी का कहर : यहां 44 डिग्री के पार हुआ पारा, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी तीनों घायल उदयपुर रेफर
इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं, चारों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए नीमच जिला अस्पताल के मरच्यूरी भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- भीषण हादसे में 6 की मौत, विदाई लेकर लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हा-दुल्हन समेत 3 गंभीर सीएम मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान
इस ह्दय विदारक घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही, मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने का भा ऐलान किया है।