तापमान में लगातार वृद्धि
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं से अभी हल्की ठंड महसूस हो रही है। पश्चिमी यूपी में सुबह व रात में ठंडी के साथ दिन में गर्मी का असर थोड़ा ज्यादा है, जबकि पूर्वी यूपी में अभी ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता है। फरवरी के अंतिम दिनों व मार्च के शुरुआत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में लगातार वृद्धि होगी। कोहरा छाए रहने की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 27 फरवरी व एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए जा रहे है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंडक बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।