scriptUP Rains Alert: 27 फरवरी से यूपी में यू-टर्न लेगा मौसम, कई दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | Weather will take U-turn in UP from February 27 it will rain for 3 days | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains Alert: 27 फरवरी से यूपी में यू-टर्न लेगा मौसम, कई दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

UP Rains Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी तक बारिश के आसार हैं। जबकि उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार हैं।

मुरादाबादFeb 25, 2025 / 09:38 pm

Mohd Danish

Weather will take U-turn in UP from February 27 it will rain for 3 days

UP Rains Alert: 27 फरवरी से यूपी में यू-टर्न लेगा मौसम..

UP Rains Alert for 3 days: मौसम विभाग की माने तो 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम साफ बना हुआ है, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।

तापमान में लगातार वृद्धि

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं से अभी हल्की ठंड महसूस हो रही है। पश्चिमी यूपी में सुबह व रात में ठंडी के साथ दिन में गर्मी का असर थोड़ा ज्यादा है, जबकि पूर्वी यूपी में अभी ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता है। फरवरी के अंतिम दिनों व मार्च के शुरुआत में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में लगातार वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें

शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा हाईवे, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

कोहरा छाए रहने की भी संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 27 फरवरी व एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए जा रहे है। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंडक बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rains Alert: 27 फरवरी से यूपी में यू-टर्न लेगा मौसम, कई दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो