मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, और मौसम में फिर से परिवर्तन आएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसकी वजह से एक बार फिर से बूंदा बांदी के आसार बन रहे ,वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और गर्मी में बढ़ोत्तरी की संभावना है। बेमौसम हो रही इस बरसात से लोग भारी मात्रा में मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
मऊ जिले में आज का अधिकतम तापमान जहां 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।