महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने मऊ से होकर दिल्ली, मुंबई, गुजरात सहित अन्य राज्यों को जाने वाली 16 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को 18 से 28 फरवरी तक 11 दिन के लिए निरस्त कर दिया था। महाकुंभ समाप्त होने के बाद अब रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ सामान्य हो गई है। एक मार्च से इन सभी ट्रेनों का संचालन इनके निर्धारित रूट पर शुरू हो जाएगा। महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।